प्रेमिका की शादी से नाराज पूर्व प्रेमी; तोहफे में दिया बम वाला होम थिएटर, ब्लास्ट से दूल्हे की मौत

By अंजली चौहान | Published: April 5, 2023 10:32 AM2023-04-05T10:32:40+5:302023-04-05T10:51:37+5:30

छत्तीसगढ़ में शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका को शादी में बम लगा होम थिएटर गिफ्ट किया और घर में जैसे ही दूल्हे ने उसे बजाया जोरदार धमाके के कारण दूल्हे की मौत हो गई।

Chhattisgarh ex-boyfriend angry with girlfriend's marriage Home theater gifted with bomb groom killed in blast | प्रेमिका की शादी से नाराज पूर्व प्रेमी; तोहफे में दिया बम वाला होम थिएटर, ब्लास्ट से दूल्हे की मौत

photo credit: twitter

Highlightsछत्तीसगढ़ में सिरफिरे आशिक ने बम लगा होम थिएटर पूर्व प्रेमिका को किया गिफ्ट घर में हुए धमाके में 1 की मौत 4 घायल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार

रायपुर:छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां होम थिएटर में विस्फोट होने के कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, एक नवविवाहित व्यक्ति को तोहफे के तौर पर शादी में होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम मिला, जिसे प्लग में लगाते ही उसमें जोरदार धमाका हो गया। घर में हुए इस धमाके में छत और दीवार भरभरा कर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने जैसे-जैसे घटना की जांच के तार जोड़ने शुरू किए तो एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ। दरअसल, शादी में दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने उपहार के तौर पर होम थिएटर गिफ्ट किया था।

घर आए उपहार को 22 वर्षीय दूल्हे जिसकी पहचान हेमेंद्र मरावी के रूप में हुई है, उसने होम थिएटर सिस्टम के तार को बिजली के बैंड से जोड़कर चालू कुया तो एक बड़ा जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई जो गंभीर रूप से घायल था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि धमाका इसलिए हुआ क्योंकि होम थिएटर सिस्टम के अंदर विस्फोटक लगाया गया था। बाद में, जब पुलिस ने शादी के दौरान मिले उपहारों की सूची की जांच शुरू की, तो उन्हें पता चला कि म्यूजिक सिस्टम दुल्हन के पूर्व प्रेमी की ओर से उपहार था।

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी की पहचान सरजू के रूप में की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी करने से नाराज था, इसलिए उसने अंदर रखे विस्फोटकों के साथ उसे होम थिएटर सिस्टम उपहार में दिया।

पुलिस के अनुसार, हेमेंद्र मरावी की 1 अप्रैल को शादी हुई थी। उनके 30 वर्षीय भाई राजकुमार और डेढ़ साल के लड़के सहित चार अन्य को चोटें आईं और उन्हें कवर्धा के जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया। अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Web Title: Chhattisgarh ex-boyfriend angry with girlfriend's marriage Home theater gifted with bomb groom killed in blast

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे