Bulandshahar Vendor Spitting: रोटी के बाद सब्जी पर थूकना?, वीडियो आने के बाद वेंडर अरेस्ट, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 14:45 IST2024-12-15T14:45:18+5:302024-12-15T14:45:57+5:30

Bulandshahar Vendor Spitting: अनूपशहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 14 दिसंबर को एक वीडियो अनूपशहर पुलिस के संज्ञान में आया, जिसमें एक दुकानदार जिसकी मंडी में सब्जी की आढ़त है।

Bulandshahar Video Vegetable Vendor Spitting vegetables after roti vendor arrested after video, see | Bulandshahar Vendor Spitting: रोटी के बाद सब्जी पर थूकना?, वीडियो आने के बाद वेंडर अरेस्ट, देखें

file photo

Highlightsबार बार थूक कर सब्जी को दूषित कर रहा है। आरोपी शमीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।अग्रिम विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

Bulandshahar Vendor Spitting: बुलंदशहर जिले की अनूपशहर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक सब्जी विक्रेता का कथित तौर पर सब्जियों पर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सब्जी की दुकान पर बैठा हुआ है और सब्जियों पर थूक रहा है। मामले की जांच में सब्जी विक्रेता की पहचान थाना अनूपशहर क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती निवासी शमीम के रूप में हुई है। उसकी सब्जी मंडी में दुकान है। अनूपशहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 14 दिसंबर को एक वीडियो अनूपशहर पुलिस के संज्ञान में आया, जिसमें एक दुकानदार जिसकी मंडी में सब्जी की आढ़त है।

 

 वो बार बार थूक कर सब्जी को दूषित कर रहा है। सीओ ने बताया कि उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना में संलिप्त अभियुक्त शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अग्रिम विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

 

Web Title: Bulandshahar Video Vegetable Vendor Spitting vegetables after roti vendor arrested after video, see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे