ब्राजील में Christmas को बना रहे यादगार: खाली फ्लू और Covid वैक्सीन शीशियों से तैयार की क्रिसमस ट्री, वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का नेक इरादा

By आजाद खान | Updated: December 16, 2021 14:21 IST2021-12-11T15:00:28+5:302021-12-16T14:21:48+5:30

क्रिसमस में कुछ ही दिन बचे हैं। पिछले दो साल से कोविड की वजह से लोग नहीं मना सके थे त्योहार। ऐसे में इस बार लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।

brazil covid and flu vaccine christmas tree went viral internet share on social media | ब्राजील में Christmas को बना रहे यादगार: खाली फ्लू और Covid वैक्सीन शीशियों से तैयार की क्रिसमस ट्री, वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का नेक इरादा

ब्राजील में Christmas को बना रहे यादगार: खाली फ्लू और Covid वैक्सीन शीशियों से तैयार की क्रिसमस ट्री, वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का नेक इरादा


विश्व: अगले कुछ दिनों बाद दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। हालांकि कोविड-19 की वजह से लोग ऐहतियातन सतर्कता से त्योहार मनाने की तैयारी में हैं, लेकिन इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कई लोग कुछ नया और अनोखा करने के मूड में हैं। ब्राजील में वहां के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों ने खाली फ्लू और कोविड -19 वैक्सीन शीशियों का उपयोग करके एक नए अंदाज में क्रिसमस ट्री बनाया। यह देखने में भी अच्छा लग रहा है और इसी बहाने बेकार पड़ी शीशियों का उपयोग भी हो जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्विटर पर दूसरे सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रियो डी जनेरियो में स्वास्थ्य कर्मियों के शीशियों और टिमटिमाती उत्सव की रोशनी से रंगीन दिखने वाले क्रिसमस ट्री को बनाते दिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि इस कोशिश के पीछे एक नेक इरादा है। वह यह है कि इससे लोग टीकाकरण कराने के लिए जागरूक भी हों। 

ब्राजील में अमेरिका के बाद हुई थीं सर्वाधिक कोविड डेथ

अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश है जहां कोविड से सात लाख 91 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि संतोष का विषय यह है कि देश में काफी बड़ी आबादी ने वैक्सीन लगवा ली है। इससे कोविड संक्रमण को रोकने में कुछ मदद मिली है। क्रिसमस में कुछ ही दिन बचे हैं। पिछले दो साल से कोविड की वजह से लोग नहीं मना सके थे त्योहार। ऐसे में इस बार लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।
 

Web Title: brazil covid and flu vaccine christmas tree went viral internet share on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे