बिहार: नीतीश सरकार के शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली के कारण टूट गई लड़के की शादी, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2023 06:42 PM2023-04-23T18:42:41+5:302023-04-23T18:42:41+5:30

दरअसल, लड़की पक्ष वालों ने इसलिए तोड़ दी क्योंकि नए शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती अब बीपीएससी के माध्यम से होगी और शिक्षक बनने के लिए फिर से परीक्षा पास करनी पड़ेगी। 

Boy's marriage broke due to Nitish government's new teacher appointment rules, know the whole matter | बिहार: नीतीश सरकार के शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली के कारण टूट गई लड़के की शादी, जानें पूरा मामला

बिहार: नीतीश सरकार के शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली के कारण टूट गई लड़के की शादी, जानें पूरा मामला

Highlightsनीतीश सरकार की नई शिक्षक नियमावली लागू होने के कारण एक युवक दूल्हा बनने से वंचित हो गयालड़की पक्ष वालों ने इसलिए तोड़ दी क्योंकि नए शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती अब बीपीएससी के माध्यम से होगी

पटना: बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा शिक्षक बहाली को लेकर बनाई गई नई नियामवली के बीच अब एक बेहद ही रोचक मामला पश्चिमी चंपारण से सामने आया है। जहां नई शिक्षक नियमावली लागू होने के कारण एक युवक दूल्हा बनने से वंचित हो गया है। दरअसल, लड़की पक्ष वालों ने इसलिए तोड़ दी क्योंकि नए शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती अब बीपीएससी के माध्यम से होगी और शिक्षक बनने के लिए फिर से परीक्षा पास करनी पड़ेगी। 

बताया जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण जिला के मधुबनी में एक युवक की शादी लड़की पक्ष वालों ने इस लिए तोड़ दी क्योंकि लड़के के शिक्षक बनने के आसार कम हो गए हैं। वायरल इकरारनामा में दावा किया गया है कि बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती का नियम बदल दिया है, ऐसे में आपसी सहमति से शादी को तोड़ा जा रहा है। 

इकरारनामे में हाई स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए वर्ष 2019 में आयोजित स्टेट परीक्षा में सफल युवक की शादी टूटने की चर्चा है। दर्ज इकरारनामे में धनहा के तमकुहा बाजार निवासी युवक ने दावा किया गया है कि उसने हाई स्कूल के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसकी शादी जटहां बाजार, उत्तर प्रदेश निवासी युवती से तय हुई थी। यह शादी इसी साल 23 मई को होनी थी।

इसी बीच विभाग ने नई शिक्षक नियमावली 2023 को स्वीकृति प्रदान कर दी, जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण और भर्ती के लिए जरूरी डिग्रीधारी अभ्यर्थी की बीपीएससी द्वारा परीक्षा लिए जाने का नियम है। इसकी जानकारी होने के बाद युवती के पिता ने शादी तोड़ते हुए इकरारनामा बनवाया ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
 

Web Title: Boy's marriage broke due to Nitish government's new teacher appointment rules, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे