आंखे खोने के बाद भी ये बुजुर्ग करते हैं कड़ी मेहनत, लोगों ने कहा - ऐसे समर्पण को नमन, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 10, 2021 18:10 IST2021-10-10T17:42:16+5:302021-10-10T18:10:37+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक बुजुर्ग आदमी केले की चिप्स बनाकर अपना जीविका चला रहा है ।

blind man selling banana chips by nashik road internet says respect for his hard work see viral video | आंखे खोने के बाद भी ये बुजुर्ग करते हैं कड़ी मेहनत, लोगों ने कहा - ऐसे समर्पण को नमन, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआंखों की रोशनी खोने के बाद भी बुजुर्ग करते हैं कड़ी मेहनतसड़क किनारे लगाते हैं केला चिप्स की दुकान लोगों ने कहा - इनके समर्पण को नमन

मुंबई : सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई वीडियोज वायरल होते रहते है लेकिन कुछ वीडियोज आपको काफी प्रेरणा देते हैं । कुछ लोगों की मेहमत औऱ लगन आपके दिल को छू जाती है । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दृष्टिहीन बुजुर्ग बनाना चिप्स बनाते दिख रहे हैं ।  आप सभी को बता दें उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है, लेकिन फिर भी वे काफी मेहनत करते हैं, अब बुजुर्ग का ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है ।  

इस बुजुर्ग का नासिक में मखमलाबाद रोड के किनारे केले के चिप्स का स्टॉल था । इन्होनें ‘हट्टी’ की गर्मी और भाप के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी ।  वीडियो में देखा जा सकता है अपनी रोशनी खोने के बाद वे अपनी कड़ी मेहनत से केले के चिप्स को काटकर गर्म तेल में डाल रहे थे । इसके बाद वे चिप्स को एक बड़े कंटेनर में डालते हैं । अंत में देखा जा सकता है कि उनके साथ एक सहायक दूकान पर काम करता दिख रहा है और वे चिप्स को मसालों के साथ मिक्स करता है, फिर वो उन्हें प्लास्टिक की थैली में भर देता है । 

वायरल हो रहे वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर संस्कार खेमानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है ।  इस वीडियो को अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है । 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘इस बुजुर्ग को नमन. अगर आप नासिक में किसी को जानते हैं, तो उन्हें इस बुजुर्ग से केले के चिप्स खरीदने के लिए कहें । हम सब मिलकर उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने में उसकी मदद कर सकते हैं ।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है । लोग वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस बुजुर्ग को ढेर सारा सम्मान ।’ 
 

Web Title: blind man selling banana chips by nashik road internet says respect for his hard work see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे