BJP नेता किरीट सोमैया ने CAA पर पूछे गए सवाल का 27 बार दोहराया एक ही जवाब, वायरल हुआ वीडियो, पत्रकार की भी हुई किरकिरी

By पल्लवी कुमारी | Published: January 14, 2020 11:56 AM2020-01-14T11:56:39+5:302020-01-14T11:56:39+5:30

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने स्कूल को मिले नोटिस पर सवाल उठाया था। जिसके बाद रिपोर्टर ने उनसे यह सवाल पूछा था।

BJP's Kirit Somaiya's 27 time same answer on CAA Row | BJP नेता किरीट सोमैया ने CAA पर पूछे गए सवाल का 27 बार दोहराया एक ही जवाब, वायरल हुआ वीडियो, पत्रकार की भी हुई किरकिरी

बीजेपी नेता किरीट सोमैया (फाइल फोटो)

Highlightsकई लोगों ने चैनले के पत्रकार की भी आलोचना की है। लोग लिख रहे हैं कि पत्रकार ने रोबोट की तरह सवाल पूछा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि किरीट सोमैया ने 27 बार इसी जवाब को दोहराया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पत्रकार को जवाब देते दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक न्यूज चैनल का पत्रकार किरीट सोमैया से सीएए के समर्थन में हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को ले जाने पर सवाल पूछ रहा है, इसके अलावा रिपोर्टर ने अलग-अलग तरीकों से सीएए और एनआरसी पर 20 से ज्यादा सवाल पूछ लेकिन किरीट सोमैया ने एक ही जवाब दिया। किरीट सोमैया ने हर सवाल के जवाब में कहा- मैंने आपको जवाब दे दिया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि किरीट सोमैया ने 27 बार इसी जवाब को दोहराया है। चैनल के अंग्रेजी वेबसाइट ने भी दावा किया है कि किरीट सोमैया ने 27 बार एक ही जवाब को दोहराया। 

हालांकि ट्विटर पर कई यूजर ने न्यूज चैनल पर फेक वीडियो चलाने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो गया है। कई लोगों ने चैनले के पत्रकार की भी आलोचना की है। लोग लिख रहे हैं कि पत्रकार ने रोबोट की तरह सवाल पूछा है। 

 

असल में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने स्कूल को मिले नोटिस पर सवाल उठाया था। जिसके बाद रिपोर्टर ने उनसे यह सवाल पूछा था। शुक्रवार के दिन मुंबई के माटुंगा में दयानंद बालक बालिका विद्यालय के छात्रों को बीजेपी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में ले जाया गया था। जहां छात्रों को सीएए के बारे में जानकारी दी गई। 

Web Title: BJP's Kirit Somaiya's 27 time same answer on CAA Row

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे