कमलनाथ के इस्तीफे पर BJP नेता तजिंदर पाल बग्गा का विवादित ट्वीट वायरल, लिखा- 'उम्मीद है जल्द फांसी...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2020 15:03 IST2020-03-20T15:03:42+5:302020-03-20T15:03:42+5:30

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने से सियासी संकट पैदा हुआ है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनके युवा नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने 10 मार्च को इस्तीफा दे दिया और 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए।

bjp Tajinder Pal Singh Bagga Tweet on Kamal Nath resignation goes viral see reaction | कमलनाथ के इस्तीफे पर BJP नेता तजिंदर पाल बग्गा का विवादित ट्वीट वायरल, लिखा- 'उम्मीद है जल्द फांसी...'

Tajinder Pal Singh Bagga (bjp Leader file photo)

Highlightsसीएम कमलनाथ ने कहा- बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया। हमने कोई छोटी घोषणाएं नहीं की थी। कमलनाथ ने कहा, 15 महीने में हमारे ऊपर किसी प्रकार के घोटाले या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमलनाथ ट्रेंड में आ गए हैं। कांग्रेस  कमलनाथ के इस्तीफे के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। तो वहीं बीजेपी कमलनाथ की आलोचना कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का एक ट्वीट वायरल हो गया है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने विवादित ट्वीट किया है। 

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा है, ''.............. कमलनाथ का राजनीतिक अंत। SIT ने 35 साल पुराना मामला खोल दिया है, उम्मीद है जल्द फांसी के फंदे पर देखें।'' तजिंदर पाल सिंह बग्गा के ट्वीट पर 2.2K रिट्वीट और तकरीबन 10 हजार लाइक्स हैं।  

वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, अहंकार को आखिर में परास्त होना ही पड़ता है !!! देर से ही सही, पर अंततः कमलनाथ को जाना ही पड़ा! सरकार बचाने की सारी जुगत धरी रह गई! लोकतंत्र में संख्या बल ही प्रमुख होता है और कमलनाथ सरकार इसमें भाजपा से पिछड़ गई थी!  गए 'कमल' अब फिर खिलेगा 'कमल!' 

देखें और किसने ट्वीट कर क्या कहा? 

कमलनाथ ने इस्तीफे के बाद देखें क्या ट्वीट किया? 

कमलनाथ ने ट्वीट किया, आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं । मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता। मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिहं चौहान ने भी कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर लिखा- सत्यमेवजयते। 

जानें कमलनाथ ने अपने आखिरी विदाई भाषण में क्या-क्या कहा? 

कमलनाथ ने कहा- मैंने हमेशा सिद्धांतों व मूल्यों का पालन किया है... इसलिए मैंने निर्णय लिया है।

कमलनाथ के अपने इस्तीफे के ऐलान के पहले कहा, पिछले 15 महीने का काम गिनाकर बीजेपी को कोस रहे हैं सीएम कमलनाथ। अपने सरकार को अस्थिर करने का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि राज्य सरकार अच्छा काम करे।

कमलनाथ ने कहा, 15 महीने में हमारे ऊपर किसी प्रकार के घोटाले या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। प्रदेश की जनता ने देखा कि इतने महीने में क्या हुआ है। विकास के पथ पर ना हम रुकेंगे झुकेंगे। 

सीएम कमलनाथ ने कहा- बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया। हमने कोई छोटी घोषणाएं नहीं की थी। 

Web Title: bjp Tajinder Pal Singh Bagga Tweet on Kamal Nath resignation goes viral see reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे