लाइव टीवी पर बोले BJP नेता, बगैर गूगल के बताएं कितने अनुच्छेद हैं संविधान में?, कांग्रेस नेता नहीं दे पाएं जवाब, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: December 20, 2019 01:02 PM2019-12-20T13:02:26+5:302019-12-20T13:02:26+5:30

लाइव डिबेट के वीडियो को गौरव भाटिया ने भी शेयर किया है। गौरव भाटिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जब बात संविधान की हो तो, बात फिर सिर्फ संविधान की हो।''

BJP gaurav bhatia VS congress Rohan gupta abp live debate video viral on CAA NRC | लाइव टीवी पर बोले BJP नेता, बगैर गूगल के बताएं कितने अनुच्छेद हैं संविधान में?, कांग्रेस नेता नहीं दे पाएं जवाब, वायरल हुआ वीडियो

लाइव टीवी पर बोले BJP नेता, बगैर गूगल के बताएं कितने अनुच्छेद हैं संविधान में?, कांग्रेस नेता नहीं दे पाएं जवाब, वायरल हुआ वीडियो

Highlightsलाइव टीवी डिबेट में चर्चा का मुद्दा नागरिकता (संशोधित) कानून (CAA) और एनआरसी था। लाइव टीवी डिबेट का यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है।

नागरिकता संशोधित कानून को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़त कर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 12 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ यह कानून बना। इसके बाद से न्यूज चैनलों पर भी इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं का लाइव डिबेट करवाया जा रहा है। इसी लाइव डिबेट का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता के बीच डिबेट हो रहा था। डिबेट एबीपी न्यूज चैनले पर हो रहा था। डिबेट में गौरव भाटिया ने कहा, ''कांग्रेस के नेता मेरे भाई, जो बार-बार संविधान की बात कर रहे हैं, जब मेरी बारी पूरी हो जाए तो बगैर गूगल के बता दें संविधान में कितने अनुच्छेद और कितने भाग हैं? तो मैं मान जाऊं।'' 

गौरव भाटिया के इस सवाल पर रोहन गुप्ता, ये जवाब तो नहीं देते हैं कि संविधान में कितने अनुच्छेद और कितने भाग हैं, लेकिन वह सामने से कहते हैं कि वह क्यों बताएं, आप बताइए और आप बोलिए। 

किस मामले पर गौरव भाटिया ने गूगल वाला पूछा सवाल 

डिबेट में चर्चा के दौरान कांग्रेसी नेता रोहन गुप्ता ने कहा, 'ये लोग (मोदी सरकार और भाजपाई) संविधान के दुश्मन हैं। कहीं न कहीं ये हिंदू मुस्लिम पर ले कर जा रहे हैं। ये बात संविधान की है, इसलिए हम उस पर आंच नहीं आने देंगे। देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है, इन्होंने भारत को बेचने का संकल्प लिया है, पर हमने उसे बचाने का संकल्प लिया है।' इसी मामले पर गौरव भाटिया ने संविधान के अनुच्छेद और कितने भाग वाले सवाल पूछे थे। 

लाइव डिबेट के वीडियो को गौरव भाटिया ने भी शेयर किया है। गौरव भाटिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जब बात संविधान की हो तो, बात फिर सिर्फ संविधान की हो। संविधान की बात करने वाले कांग्रेस नेता से जब पूछा, बगैर गूगल के बता दें कितने अनुच्छेद हैं संविधान में? तो कांग्रेस नेता की बोलती बंद हो गई।''

Web Title: BJP gaurav bhatia VS congress Rohan gupta abp live debate video viral on CAA NRC

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे