बिहारः आईएएस पाठक का एक और वीडियो आया सामने, अधिकारियों को दे रहे हैं गाली, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: February 4, 2023 04:32 PM2023-02-04T16:32:14+5:302023-02-04T16:34:24+5:30

बिहारः मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक कहते हैं कि सब निकम्मे हैं, बिना मां-बहन किए किसी को अकल नहीं आती है। 

Bihar Video IAS officer KK Pathak abusing 'Biharis' ma bahan sale ass during meeting goes viral see watch | बिहारः आईएएस पाठक का एक और वीडियो आया सामने, अधिकारियों को दे रहे हैं गाली, देखें वीडियो

केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं।

Highlights केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी पर उतर गए।केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं।

पटनाः बिहार के गालीबाज आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। तीन दिन के भीतर केके पाठक का दूसरा वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। सरकार की फजीहत कराने वाले इस वीडियो में केके पाठक बैठक के दौरान एक अधिकारी को गाली देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में यह सुना जा रहा है कि मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक कहते हैं कि सब निकम्मे हैं, बिना मां-बहन किए किसी को अकल नहीं आती है। बताया जा रहा है कि केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान वे वहां मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी पर उतर गए।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। केके पाठक यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।

इस दौरान केके पाठक ने रोहतास के एक अधिकारी को कहा कि कहां मर गया रोहतास.. फिर बिक्रमगंज के अधिकारी को निर्देश देते हुए बोले कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी बैठक में किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा... फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं.. गधे हैं।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले केके पाठक का गाली देने वाला वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में भी केके पाठक ने अधिकारियों को साला और न जाने क्या क्या कहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार और खुद केके पाठक की खूब फजीहत हुई थी।

बाद में केके पाठक ने इसके लिए खेद जताया था। लेकिन मामले को तूल पकड़ते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं। वहीं बासा ने पूरे राज्य में केके पाठक का विरोध जताते हुए केस भी दर्ज कराया है।

Web Title: Bihar Video IAS officer KK Pathak abusing 'Biharis' ma bahan sale ass during meeting goes viral see watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे