बारिश से बेहाल पटना, अस्पताल में ऊपर मरीज नीचे पानी ही पानी, देखें वायरल वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2019 15:47 IST2019-09-28T15:47:23+5:302019-09-28T15:47:23+5:30
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में एक या दो स्थानों पर 21 सेमी से भी अधिक बारिश हो सकती है। हाल के दिनों में बारिश का लेकर यह एक बड़ा अलर्ट है।

बारिश से बेहाल पटना, अस्पताल में ऊपर मरीज नीचे पानी ही पानी, देखें वायरल वीडियो
बिहार में पिछले चार-पांच दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश से जल-जीवन अस्त-व्यस्त है। बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अस्पताल में काफी ज्यादा पानी जमा है। मरीज ऊपर बेड पर हैं और नीचे बारिश के पानी का जल भराव है। ये वीडियो नालांदा मेडिकल कॉलेज पटना का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब बिहार के अस्पताल में बारिश का पानी भर गया हो। हर साल ये अस्पतालों में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को आता है।
#WATCH Bihar: Water-logging in Nalanda Medical College, Patna, following rainfall in the region. pic.twitter.com/njsbqYDKWX
— ANI (@ANI) September 28, 2019
राज्य के 14 जिलों के लिए शनिवार (28 सितंबर) को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार(26 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी।