नीतीश और तेजस्वी की फोटो, मुस्कुराइए, आप रोजगार वाली सरकार में हैं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी आवास के बाहर लगा पोस्टर चर्चा में

By एस पी सिन्हा | Published: September 29, 2022 03:44 PM2022-09-29T15:44:55+5:302022-09-29T15:45:44+5:30

बिहारः राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने राबड़ी आवास के बाहर एक पोस्टर लगवाया है। जिसमें लिखा है, 'मुस्कुराइए आप रोजगार वाली सरकार में हैं।

Bihar Nitish Kumar and Tejashwi Yadav Photos smile, you are in government employment posted outside former CM Rabri Devi residence | नीतीश और तेजस्वी की फोटो, मुस्कुराइए, आप रोजगार वाली सरकार में हैं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी आवास के बाहर लगा पोस्टर चर्चा में

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करेंगे।

Highlights पोस्टर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बिहार में महागठबंधन सरकार पढ़े लिखे बेकार बैठे युवाओं को 20 लाख नौकरियां या रोजगार देगी। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करेंगे।

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा में है। इस पोस्टर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की फोटो के साथ लिखा है मुस्कुराइए, आप रोजगार वाली सरकार में हैं।

 

यह पोस्टर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जाता है कि राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने राबड़ी आवास के बाहर एक पोस्टर लगवाया है। जिसमें लिखा है, 'मुस्कुराइए आप रोजगार वाली सरकार में हैं।

जनसरोकार के लिए बनी बिहार में महागठबंधन सरकार पढ़े लिखे बेकार बैठे युवाओं को 20 लाख नौकरियां या रोजगार देगी। जिस फैसले का इंतजार था वो कैबिनेट से पास हो गया। बता दें कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया कि राज्य के 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों को बहाली के लिए निर्देश दिया गया है। राज्य में लाखों की संख्या में बहाली होगी। हर कैबिनेट में विभागों में बहाली की मंजूरी दी जा रही है। विभिन्न विभागों में नए-नए पदों का सृजन किया जा रहा है। नियुक्ति होने में अब बहुत दिन नहीं लगेंगे। बाकी बहाली भी बहुत जल्द करनी है।

Web Title: Bihar Nitish Kumar and Tejashwi Yadav Photos smile, you are in government employment posted outside former CM Rabri Devi residence

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे