Bihar News: घरे छुट्टी लेकर अउरी कुछ दिन रहिए बलम जी..., पुलिस मुख्यालय आदेश का नहीं असर?, वर्दी पहनकर महिला पुलिसकर्मियों ने बनाए रिल्स
By एस पी सिन्हा | Updated: October 15, 2024 17:42 IST2024-10-15T17:41:14+5:302024-10-15T17:42:29+5:30
Bihar News: फिल्म डॉयलॉग पर भी डायल 112 के सरकारी गाड़ी पर सवार होकर ऑन ड्युटी वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखी है।

सांकेतिक फोटो
पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह सख्त निर्देश जारी किये जाने पर कि ड्यूटी के दौरान वीडियो अथवा रिल्स बनाने पर अब पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसका कोई असर महिला पुलिसकर्मियों होता दिखाई नहीं दे रहा है। निर्देश के बाद भी वह वर्दी में रील्स बना रही हैं और यह तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में वैशाली जिले से फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां डायल 112 की पुलिस वाहन में तैनात एक महिला सिपाही वर्दी में वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड की है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला पुलिसकर्मी इन गानों पर ठुमका लगा रही है,..घरे छुट्टी लेकर अउरी कुछ दिन रहिए बलम जी...अरमा था हमको जिसका ... वो गूल खिला नहीं - नशीब में नहीं था जो ... हमको मिला नहीं ..आज कल रात भर नींद आती नहीं - एक पल के लिए याद जाती नहीं .. दिन महीने समा - साल ऐसा लगा - पहले दिल का मेरे हाल ऐसा न था ! इसके अलावा कई फिल्म डॉयलॉग पर भी डायल 112 के सरकारी गाड़ी पर सवार होकर ऑन ड्युटी वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखी है। इसके बाद अब यह वीडियो वायरल हो रहे हैं।
महिला सिपाही ने वर्दी पहनकर एक दो नहीं बल्कि कई वैसे रोमांटिक गाने पर रिल्स बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही का नाम अंतिमा कुमारी है और वह जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात है। बता दें कि अभी पिछले ही दिनों भोजपुर जिले में भी एक महिला कॉन्स्टेबल का इंस्टाग्राम रील्स तेजी से वायरल हो रहा था।
महिला सिपाही ने रील वर्दी पहनकर बनाया है। महिला सिपाही का नाम गूंजा कुमारी है, जो भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। सोशल मीडिया पर वर्दी वाली महिला सिपाही का रील वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। यह मामला सामने आने के बाद भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने उस महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने कुछ दिन पहले एक निर्देश जारी किया था कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएगा। अगर जो भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा था कि यह न केवल नियम का उल्लंघन है।
यह उनके कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। इस आदेश के बावजूद महिला सिपाही ने वर्दी में रील बनाकर अपलोड कर रही है। पिछले महीने ही गया के महाबोधि मंदिर में तैनात महिला सिपाहियों का रील वायरल हुआ था। जिसमें विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों महिला सिपाहियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था।