Bihar News: पुल-पुलिया गिरने और सड़क के बाद स्कूल की बारी, मुंगेर में धराशाई स्कूल का छत, शिक्षक और बच्चे बाल-बाल बचे

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2024 14:27 IST2024-07-08T14:26:40+5:302024-07-08T14:27:48+5:30

Bihar News: विभागीय स्तर पर विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार अथवा नए भवन निर्माण की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया।

Bihar News After bridge-culvert collapse road collapse school turn roof collapsed in Munger teacher and children narrowly escaped | Bihar News: पुल-पुलिया गिरने और सड़क के बाद स्कूल की बारी, मुंगेर में धराशाई स्कूल का छत, शिक्षक और बच्चे बाल-बाल बचे

file photo

Highlightsलगातार वर्षा के कारण भवन की जर्जर छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।घटना में शिक्षक तथा विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। दो कमरे में ही सभी कक्षाओं का संचालन करना पड़ता है।

पटनाः बिहार में पुल-पुलिया गिरने और सड़क धंसने का मामला अभी सुर्खियों में है ही कि इस बीच अब राज्य में स्कूल की छत भी गिरने का मामला भी सामने आने लगी है। इसी कड़ी में मुंगेर के सदर प्रखंड की तारापुर दियारा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर में स्कूल के छत का हिस्सा टूटकर गिर गया। इस घटना में विद्यालय में मौजूद शिक्षक व बच्चे बाल-बाल बच गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया कि विद्यालय भवन की छत जर्जर हो चुकी है। इस कारण कुछ वर्ष पहले ही केवल दो कमरे में शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा था। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में विभागीय स्तर पर विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार अथवा नए भवन निर्माण की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया।

ऐसे में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण भवन की जर्जर छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस घटना में शिक्षक तथा विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। हमलोग डर के साए में विद्यालय का संचालन करते हैं। उत्तम कुमार ने कहा कि विद्यालय में बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। इसके बावजूद दो कमरे में ही सभी कक्षाओं का संचालन करना पड़ता है।

इस संबंध में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान विनय कुमार सुमन ने बताया कि विद्यालय की छत गिरने की सूचना प्रधानाध्यापक ने लिखित रूप से दी है। संबंधित कनीय अभियंता विद्यालय की भौतिक जांच करेंगे। इसके बाद इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले 21 दिनों के भीतर दर्जनभर से ज्यादा पुल-पुलियों ने जल समाधि ले ली है।

यह क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में मोतिहारी में दो दिनों के भीतर दो पुलिया के ध्वस्त होने के बाद हड़कंप मच गया है। रविवार को मधुबन में पुल धंसने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शाम होते-होते संग्रामपुर के भवानीपुर में आरडब्लूडी से बन रही पुलिया का आधा हिस्सा पानी में बह गया। इसका एक वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो एसएच 74 के भवानीपुर ढाला से मलाही टोली जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिया निर्माण के एक माह भी नहीं टिक सकी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। विभायीय सूत्रों के अनुसार एमएमजीएसवाय योजना से 60 लाख की योजना से पीसीसी सड़क और होम पाइप बन रहा था।

पुलिया के काम अभी दो दिन पहले ही समाप्त होने की बात कही जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ ने बताया कि यह होम पाइप पुलिया था, अभी निर्माण कार्य चल ही रह था। पानी का दबाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हुआ है।

Web Title: Bihar News After bridge-culvert collapse road collapse school turn roof collapsed in Munger teacher and children narrowly escaped

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे