Viral Video:'चमकी बुखार' पर चल रही बैठक में मंत्री का दिमाग भारत-पाक मैच पर, मीटिंग के बीच में पूछा- स्कोर क्या है? 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2019 08:01 PM2019-06-17T20:01:35+5:302019-06-17T20:01:35+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बिहार के मुजफ्फरपुर में हालतों का जायजा लेने गए थे। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के हालातों के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की सोते हुए तस्वीर वायरल हो गई। 

Bihar Minister Mangal Pandey asks score IND VS PAK world cup match during meeting over AES deaths | Viral Video:'चमकी बुखार' पर चल रही बैठक में मंत्री का दिमाग भारत-पाक मैच पर, मीटिंग के बीच में पूछा- स्कोर क्या है? 

Viral Video:'चमकी बुखार' पर चल रही बैठक में मंत्री का दिमाग भारत-पाक मैच पर, मीटिंग के बीच में पूछा- स्कोर क्या है? 

Highlightsचमकी बुखार को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) के चलते बच्चों की मौत के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट पर एनएचआरसी ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है।

बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों की संख्या 104 हो चुकी है। जिसमें से सबसे ज्यादा मौतें बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में हुई है। इस मामले को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) के चलते बच्चों की मौत के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट पर एनएचआरसी ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है। इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम  (AES) से मरने वाले बच्चों पर चल रही बैठक में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट स्कोर के बारे में पूछ रहे हैं। रविवार 16 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में मैच था। जिसमें भारत ने  89 रनों से जीत हासिल की है। 

सोशल मीडिया पर मंगल पांडेय की आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है कि मंगल पांडेय घटना की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और संवेदनहीनता दिखा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन के साथ बैठे मंगल पांडेय पूछते हैं, 'कितना विकेट हुआ था?' इस पर कमरे में मौजूद कोई शख्स जवाब देता है, 'चार विकेट'। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में हालतों का जायजा लेने भी गए थे। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के हालातों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, मारी केन्द्र सरकार की टीम पहले दिन से वहां तैनात हैं और लगातार काम कर रही हैं। मैं भी वहां जाकर मरीजों से मिला हूं। मैंने उनकी केसशीट भी पढ़ी है डॉक्टरों से विस्तार से बात भी की हैं।

चमकी बुखार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोते हुए अश्विनी चौबे की भी तस्वीर वायरल हुई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बिहार के मुजफ्फरपुर में हालतों का जायजा लेने गए थे। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के हालातों के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की सोते हुए तस्वीर वायरल हो गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी है। अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, 'मैं मनन-चिंतन भी करता हूं, मैं सो नहीं रहा था।' 

Web Title: Bihar Minister Mangal Pandey asks score IND VS PAK world cup match during meeting over AES deaths

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे