बिहारः जदयू के नेता-कार्यकर्ता सीएम नीतीश को मान रहे हैं पीएम पद उम्मीदवार, पोस्टर के जरिए व्यक्त कर रहे हैं भावना

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2023 16:10 IST2023-05-15T16:09:29+5:302023-05-15T16:10:19+5:30

बिहारः जदयू के प्रदेश कार्यालय में एक पोस्टर आंध्र प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत नारायण मंडल द्वारा लगाया गया है।

Bihar JDU leader-activist considering CM Nitish kumar as PM candidate expressing sentiment through poster | बिहारः जदयू के नेता-कार्यकर्ता सीएम नीतीश को मान रहे हैं पीएम पद उम्मीदवार, पोस्टर के जरिए व्यक्त कर रहे हैं भावना

पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर काफी अहम है।

Highlightsपोस्टर में लिखा गया है-2024 में जनता की सरकार।अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो है। पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर काफी अहम है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार भले ही यह कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और उन्हें पीएम बनने का कोई शौक नहीं है। बावजूद इसके जदयू के नेता नीतीश कुमार को पीएम पद का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

 

जदयू प्रदेश कार्यालय में लगाया गया एक नया पोस्टर इसकी पुष्टि करने के लिए काफी है कि नेता-कार्यकर्ता उन्हें हर हाल में पीएम पद पर देखना चाहते हैं। पोस्टर के जरिए कई बार नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताया गया है। इसी कड़ी में जदयू के प्रदेश कार्यालय में एक पोस्टर आंध्र प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत नारायण मंडल द्वारा लगाया गया है।

इस पोस्टर में लिखा गया है-2024 में जनता की सरकार। इस पोस्टर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो है। लेकिन इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर काफी अहम है। यह दर्शाता है कि नीतीश कुमार पीएम पद के प्रबल दावेदार हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ महीने पहले पिछले 9 अगस्त 2022 से भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए। उसके बाद वह भाजपा को हराने के लिए लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं।

Web Title: Bihar JDU leader-activist considering CM Nitish kumar as PM candidate expressing sentiment through poster

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे