बिहार: अरवल में स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वर्ग में जाकर लगाया कोरोना का टीका, मचा है हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2022 08:36 PM2022-09-17T20:36:28+5:302022-09-17T20:41:37+5:30

बिहार के अरवल जिले में स्वास्थ्यकर्मियों ने दिवंगत रामाधार महतो की उनकी मौत के 16 महीने बाद कोरोना टीका लगाने का हैरतअंगेज कारनामा किया है।

Bihar: Health workers in Arwal went to heaven and applied corona vaccine, there is a stir | बिहार: अरवल में स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वर्ग में जाकर लगाया कोरोना का टीका, मचा है हड़कंप

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में स्वास्थ्यकर्मियों ने एक मृत व्यक्ति को कोरोना का वैक्सिन लगा दिया है अरवल जिले में सामने आये इस मामले से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ हैमामले में नाराजगी जताते हुए मृतक के बेटे ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है

पटना:बिहार के अरवल जिले में अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसा कांड किया है, जिसे जानकर लोगों का सिर चकरा जा रहा है। दरअसल, यहां स्वास्थ्य कर्मियों ने एक मरे हुए आदमी को कोरोना का टीका लगाया है।

मामला प्रकाश में आने के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। सिविल सर्जन से लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों को सांप सूंघ गया है। मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जबकि मृतक का बेटा कागजात लेकर महकमे से तीखे सवाल पूछ रहा है।

इस संबंध में कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां रामाधार महतो की मौत के 16 महीने बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें कोरोना का दूसरा डोज लगा दिया है। इसे लेकर मृतक के बेटे के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद वह हतप्रभ रह गया।

टीका लगाए जाने का मामला उजागर होने के बाद परिवार के लोग हैरान हो गए और मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर सरकारी अधिकारियों के दफ्तर की ओर भागे। मृतक के बेटे ने कागजात दिखाते हुए सवाल पूछा कि उनके पिता रामाधार महतो की मौत 16 माह पहले हो चुकी थी। बावजूद टीका लगाए जाने का मैसेज आया है।

मृतक के बेटे ने सरकारी विभाग के कर्मियों पर टीके की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे ने डीएम से शिकायत की है। डीएम ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

मामले में हो-हंगामा मचने के बाद जिला पदाधिकारी ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bihar: Health workers in Arwal went to heaven and applied corona vaccine, there is a stir

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे