बिहार: दहेज मांगते हुए सामने आया दूल्हे का वीडियो, सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 8, 2022 16:37 IST2022-03-08T16:35:45+5:302022-03-08T16:37:00+5:30
देश में दहेज मांगना अपराध है। मगर आज भी देश में दहेज लेने और देने की प्रथा रुकी नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जोकि बिहार से है। इस वीडियो में वर खुलेआम ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो शादी नहीं करेगा।

बिहार: दहेज मांगते हुए सामने आया दूल्हे का वीडियो, सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
पटना: देश में दहेज मांगना अपराध है। ऐसे में किसी को भी दहेज मांगने के जुर्म में सजा हो सकती है। हालांकि, आज भी देश में दहेज लेने और देने की प्रथा रुकी नहीं है। ऐसे में कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां लड़के पक्ष वाले शादी से पहले दहेज मांगते हैं। यही नहीं, दहेज के ज्यादातर मामले आज भी पुलिस को बताए नहीं जाते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बिहार के चपलपुर गांव का है।
— हम लोग We The People (@humlogindia) March 6, 2022
इस वीडियो में वर खुलेआम ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो शादी नहीं करेगा। वीडियो में वर के बगल में दुल्हन भी नजर आ रही है, जबकि वर कह रहा है कि अभी तक हमको कैश नहीं मिला है। सामान सब गच्छा हुआ था वो नहीं मिला है। एक चेन गच्छा हुआ था वो भी नहीं मिला है। तो किस आधार पर हम शादी करें? वर आगे ये भी बताता है कि उसकी खुद की सरकारी नौकरी है, जबकि उसके पिताजी मास्टर हैं।
@NitishKumar@bihar_police
— Tapan 🇮🇳 (@TapanP1957) March 7, 2022
Arrest him under anti dowry act. https://t.co/2lyZ09Az2t
इसके बाद वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने जब वर से कहा कि दहेज लेना और देना दोनों कानूनी तौर पर गलत है तो इसपर भी वर का जवाब आया। वर ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उसने आगे कहा, "कौन कहता है कि दहेज नहीं चलता है। हमें नहीं मिला, इसलिए आपको पता चल गया। अगर यही मिल गया होता तो आपको पता नहीं चलता।" वर आगे ये भी कहता है कि जो भी तय हुआ है वो अभी होगा। अगर अभी कुछ नहीं हुआ तो शादी नहीं होगी और हम बारात लेकर वापस चले जाएंगे।
The only reason behind such a situation is that usually(not always) girl is not educated/independent enough nd is a liability for in laws.
— Garima Singh (@Doc_Kshatrani) March 7, 2022
Parents are also not interested in spending on her education coz they feel that they have to save for her wedding. Vicious cycle continues. https://t.co/Sg0AekoDkb
We are in 21st century, still with us... https://t.co/AYW9i9h6Rl
— Rambabu Sah (@Rambabu858) March 7, 2022
Why these government servants (father and son) should not be expelled from their jobs and benefits snatched? @NitishKumar ji 🙏🏼 @narendramodi ji 🙏🏼
— Independent Thought 🇮🇳 (@ithoughtindia) March 7, 2022
Take strict action against violators and girl abusers @YChildMarriagehttps://t.co/C4jBF2ljqM
साथ ही, वर ने ये भी कहा कि अगर ऐसा ही बता था तो अपनी औकात वाले के साथ सोचते। सरकारी नौकरी वाले के साथ क्यों किया? बता दें कि ये वीडियो सामने आने के बाद हर कोई इसी बात पर चर्चा कर रहा है कि भले ही कागज पर दहेज एक अपराध है, लेकिन इससे लोगों की सोच नहीं बदली है। यही कारण है कि आज भी कई लोग दहेज की मांग करते हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद लगातार लड़के वालों को गलत बता रहे हैं।