मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें, शव को स्वास्थ्यकर्मी घसीटते हुए अंतिम संस्कार तक ले गए...
By एस पी सिन्हा | Updated: April 27, 2021 19:46 IST2021-04-27T19:45:55+5:302021-04-27T19:46:44+5:30
बिहार में कोरोना का कहर जारी है, मंगलवार को एक साथ 12,604 नए मरीज़ मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,28,001 हो गई है.

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर सवाल खडे़ हो रहे हैं.
पटनाः बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच कई लोग असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं. खासकर अस्पतालों की लापरवाही और खामियों की वजह से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.
इन सबके बीच मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. कटिहार में शव को घसीट कर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वाली आई खबर अभी पुरानी भी नहीं पड़ी है कि अब बक्सर से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां एक महिला के शव को स्वास्थ्यकर्मी घसीटते हुए अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर से मरीज की मौत हो गई थी. वायरल वीडियो में महिला के शव को कंधा देने के बजाए तीन लोग जमीन पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. उस महिला का जिला कोविड केयर सेंटर में मौत हो गई थी. यह महिला बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरिगांवा गांव की लक्ष्मण चौबे की पत्नी है. लक्ष्मण चौबे सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
उनकी पत्नी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी ने जिला कोविड केयर सेंटर भेजा था. जहां उसकी कुछ ही मिनटों बाद मौत हो गई. मौत के बाद जवान ने स्वास्थ्य कर्मी पर इलाज में लापरवाही को लेकर मारपीट कर दी. जिसमें पुलिस ने सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाया.
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर सवाल खडे़ हो रहे हैं. सरकार की ओर जारी नियम के अनुसार कोरोना से लोगों की मौत के बाद उसे प्लास्टिक में लपेटकर श्मशान घाट तक ले जाने का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद कोरोना से मौत के बाद बक्सर में मरीज के शव को घसीटते हुए ले जाया गया. यह तस्वीर देखकर मानवता शर्मसार हो जा रही है और सरकार के व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि कोरोना से हुई मौत के बाद ऐसी जलालत?