सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर बीजेपी नेता का शर्मनाक ट्वीट, विवाद बढ़ने के बाद किया डिलीट, दी ये सफाई

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2021 09:22 AM2021-04-23T09:22:53+5:302021-04-23T09:34:21+5:30

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का निधन गुरुवार को हो गया था। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, उनके निधन को लेकर बिहार के बीजेपी के एक नेता ने शर्मनाक ट्वीट किया। बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

Bihar BJP leader insensitive tweet on Sitaram Yechury son death deleted after controversy | सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर बीजेपी नेता का शर्मनाक ट्वीट, विवाद बढ़ने के बाद किया डिलीट, दी ये सफाई

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे के निधन पर बीजेपी नेता का शर्मनाक ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी ने की थी सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर अशोभनीय टिप्पणीविवाद बढ़ने के बाद बीजेपी नेता ने ट्वीट डिलीट किया और कहा कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया थासीताराम येचुरी के बड़े बेटे का गुरुवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था, वे अस्पताल में भर्ती थे

बिहार के बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी के गुरुवार को किए गए एक ट्वीट पर हंगामा मच गया। उनके ट्वीट को लेकर जब विवाद हुआ तो उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। तिवारी ने दरअसल मकपा नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे के कोरोना से हुए निधन पर ये ट्वीट किया था।

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का निधन गुरुवार सुबह हुआ। वे पिछले की दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की थी।

हालांकि इन सबके बीच  मिथिलेश कुमार तिवारी ने जो ट्वीट किया, उससे न केवल बिहार की राजनीति में बवाल मच गया बल्कि कई लोगों ने इसे अशोभनीय करार दिया। सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू तो बीजेपी नेता को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

मिथिलेश तिवारी ने दरअसल लिखा था, 'चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुकी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।'

इस ट्वीट के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने हमला बोला। आरजेडी की ओर से कहा गया 'ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटती! PM हों, HM हों, विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह या कोई छुटभैया नेता, सबके एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सबके यही संस्कार हैं! बजबजाते कूड़ेदान के कूड़ेदान अटे पड़े हैं इनके बदबूदार बयानों से!'

मिथिलेश कुमार ने दी शर्मनाक ट्वीट पर सफाई 

वहीं, मिथिलेश कुमार ने बाद में अपने शर्मनाक ट्वीट को लेकर बाद में सफाई भी दी। उन्होंने लिखा, 'राजनीतिक दुर्भावना में मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था। संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। मैं सीपीएम नेता श्री सीताराम येचुरी जी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूँ। किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है।'

गौरतलब है कि येचुरी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपने बेटे के निधन की जानकारी दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई नेताओं ने आशीष के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया।

आशीष येचुरी पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे।  उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लड़ने के बाद गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली।

Web Title: Bihar BJP leader insensitive tweet on Sitaram Yechury son death deleted after controversy

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे