दिल्ली के चुनावी जंग के बाद अब बिहार की बारी, तेज प्रताप यादव ने दिया नारा-तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2020 10:18 IST2020-02-13T10:18:21+5:302020-02-13T10:18:21+5:30
बिहार चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है.

इस पोस्टर को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.
इस साल दिल्ली के बाद सिर्फ बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जेडीयू, लोजपा, आरजेडी ने तो दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ा. हालांकि तीनों पार्टियां खाता खोलने में नाकाम रही.
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. वर्तमान में एनडीए सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी शामिल हैं. वहीं विपक्ष की भूमिका निभा रही आरजेडी के साथ कांग्रेस खड़ी है. इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
रैलियों में पहले सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज यादव ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए ऐलान भी कर दिया है. तेज प्रताप लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार.
'तेज रफ़्तार तेजस्वी सरकार' स्लोगन के साथ @TejYadav14 ने जारी किया पोस्टर, बिहार के तमाम जिलों में @yadavtejashwi के साथ @RJDforIndia के लिए प्रचार करेंगे तेजप्रताप यादव @RabriDeviRJDpic.twitter.com/tny4EVSkM5
— @KashishBihar (@KashishBihar) February 12, 2020
वैलेंटाइंस वीक में 'रोमांटिक' हुए लालू यादव
बिहार में एक तरफ जहां राजद-जदयू के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है, जिसमें मुख्य भूमिका में लालू-नीतीश हैं, तो दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक नजर आए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक गाना साझा करते हुए मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है. मुख्यमंत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने साल 1993 में आयी बॉलीवुड फिल्म 'फिर तेरी कहानी याद आई' का गीत 'तेरे दर पर सनम चले आए...' लिखा है.
तेरे दर पर सनम चले आये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020
तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रही
इस से पहले के हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
ले के अपना भरम स्वयं चले आये
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE
बता दें कि इस चर्चित गाने को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी है. लालू ने साल 1993 में आई फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के मशहूर गीत, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये... इस गाने की कुछ पंक्तियों को अपने हिसाब से बदलकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इस गाने के साथ उन्होंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं.