भोपाल से आया खौफनाक वीडियो, 4 साल की बच्ची पर पांच कुत्तों ने कर दिया हमला, और फिर...

By विनीत कुमार | Updated: January 2, 2022 14:29 IST2022-01-02T14:21:26+5:302022-01-02T14:29:43+5:30

भोपाल में 4 साल की एक बच्ची पर कुत्तों द्ववारा हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bhopal horrific video 4 year old girl attacked, bitten by stray dogs | भोपाल से आया खौफनाक वीडियो, 4 साल की बच्ची पर पांच कुत्तों ने कर दिया हमला, और फिर...

4 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsभोपाल में 4 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला।पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, बच्ची घर से बाहर खेल रही थी, तभी कुत्तों ने किया हमला।घटना में बच्ची की जान भी जा सकती थी, मौके पर शख्स ने पहुंच कर बच्ची को बचाया।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक बेहद हैरान और डरा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 4 साल की एक मासूम बच्ची पर पांच कुत्ते हमला करते नजर आ रहे हैं। पूरी घटना इलाके में लगी एक सीसीटीवी में कैद हुई है।

सामने आए वीडियो में दिखता है बच्ची गली में भाग रही है और तभी पीछे से दौड़ रहे कुत्ते उसे घेर लेते हैं। बच्ची दूसरी ओर से भागने की कोशिश करती है पर गिर जाती है और फिर चारों कुत्ते उस पर हमला कर देते हैं। यही नहीं कुत्ते बच्ची को मुंह से पकड़कर सड़क पर इधर से उधर खींचते भी नजर आते हैं।

यह सबकुछ कुछ मिनट तक जारी रहता है और फिर तभी कोई शख्त आता है और पत्थर मार कर कुत्तों को भगाने में कामयाब होता है। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घर से बाहर खेल रही थी बच्ची, तभी कुत्तों ने किया हमला

बच्ची पर जब कुत्तों ने हमला किया तब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार कुत्तों ने बच्ची के सिर, पेट और पैरों पर काटा है। 

भोपाल में पिछले कुछ वर्षों में कुत्तों की वजह से शहर के लोगों की परेशानियां काफी बढ़ी हैं। पिछले साल कोहेफिजा इलाके में भी सात साल की बच्ची पर उसकी मां की मौजूदगी में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था।

वहीं, 2019 में छह साल के बच्चे को उसकी मां के सामने आधा दर्जन कुत्तों ने काट-काट कर मार डाला था। उसे बचाने के प्रयास में लड़के की मां को भी गंभीर चोटें आई थी। एक अनुमान के अनुसार भोपाल में एक लाख से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं।

Web Title: Bhopal horrific video 4 year old girl attacked, bitten by stray dogs

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे