केवल मीटर से चलेंगे! बेंगलुरु में एक ऑटो पर लिखी लाइनों ने जीता ट्विटर यूजर्स का दिल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2022 10:30 AM2022-10-20T10:30:05+5:302022-10-20T10:31:11+5:30

Bengaluru auto rickshaw image going viral written with lines Meter fare only | केवल मीटर से चलेंगे! बेंगलुरु में एक ऑटो पर लिखी लाइनों ने जीता ट्विटर यूजर्स का दिल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

केवल मीटर से चलेंगे! बेंगलुरु में एक ऑटो पर लिखी लाइनों ने जीता ट्विटर यूजर्स का दिल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

बेंगलुरु: भारत के कई शहरों में ऑटो रिक्शा के इस्तेमाल के साथ-साथ किराये को लेकर बहस और चिकचिक के दृश्य आम हैं। हालांकि बेंगलुरु के एक ऑटोरिक्शे पर लिखी एक लाइन से सभी को चौंका दिया है। इस पर पीछे लिखा है- 'Meter fare only'. इसके मायने ये हुए कि ये ऑटोरिक्शा वाला केवल मीटर से चलेगा। अब इस ऑटोरिक्शा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। खासकर बेंगलुरु में मीटर से बेहद कम ऑटोरिक्शा ही चलने के लिए तैयार होते हैं। ऐसे में ये तस्वीर बेंगलुरु वालों को और हैरान कर रही है।

इस तस्वीर को ट्विटर पर सकयुतु गुरु नाम के एक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया, 'ಮೀಟರ್ " (मीटर से कोई किराया नहीं) से भरी दुनिया में, इस आदमी को देखना चाहिए!' फिर क्या था, कुछ ही देर में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

तस्वीर को देख कई यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पूजा नाम की एक यूजर ने लिखा, 'सुखद सरप्राइज...कुछ हजारों में से ऐसा एक कोई हो सकता है!!'

वहीं, विजय नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर बेंगलुरु में अधिकांश ऑटो मीटर दरों को लागू करना शुरू कर देते हैं तो वे आसानी से ओला उबर (एसआईसी) से बाजार हिस्सेदारी वापस ले सकते हैं।'

हाल ही में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कैब एग्रीगेटर्स को राज्य में सरकार की निर्धारित कीमतों से अधिकतम 10% के अतिरिक्त किराए के साथ ऑटो रिक्शा सेवाएं चलाने की अनुमति दी थी। ओला और उबर ने कर्नाटक सरकार के टैक्सी ऐप पर ऑटो रिक्शा को लेकर प्रतिबंध को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिसे 6 अक्टूबर को जारी किया गया था।

पिछले साल नवंबर में कर्नाटक सरकार ने राज्य में ऑटो चालकों के मीटर किराए में बढ़ोतरी की थी। कीमत बढ़ाकर पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई थी। वहीं, बेस प्राइस को भी प्रति किलोमीटर से 13 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया था।

Web Title: Bengaluru auto rickshaw image going viral written with lines Meter fare only

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे