अयोध्या मंदिर के भूमि पूजन से पहले सुदर्शन पटनाइक ने बनाई राम मंदिर की रेत की मूर्ति, देखें तस्वीरें
By प्रिया कुमारी | Updated: August 5, 2020 12:13 IST2020-08-05T09:46:39+5:302020-08-05T12:13:32+5:30
अयोध्या में भूमि पूजन से पहले सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने पूरी के समुद्र तट पर राम मंदिर की कलाकृति बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने बनाई राम मंदिर की रेत की मूर्ती (photo- twitter)
अयोध्या में आज राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने वाला है। भूमि पूजा के लिए अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इसी बीच सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने मंगलवार पूरी के समुद्र तट पर राम मंदिर और श्री राम की रेत से प्रतिमा बनाई है। समुद्र तट पर मंदिर की पांच फीट लंबी कलाकृति बनाई है जिसके लिए उन्होंने लगभग चार टन रेत का इस्तेमाल किया गया। इस मूर्तिकला को बनाने के लिए पांच घंटे का समय लगा है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस कलाकृति को सुदर्शन पटनाइक ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसे सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। अबतक इस खूबसूरत तस्वीर पर कई हजार लाइक कमेंट आ चुके हैं। यूजर इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रही है।
#JaiShriRam ...My SandArt at Puri beach in Odisha, On the eve of foundation stone laying ceremony by Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji for #RamMandirAyodhya . pic.twitter.com/HMYAjAJwQI
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 4, 2020
सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद, मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है, मैं बहुत खुश हूं। पटनाइक भूमि पूजन के दौरान अयोध्या में मंदिर की रेत की मूर्ति बनाने के इच्छुक थे। लेकिन COVID -19 के प्रकोप के कारण इसे पुरी के समुद्र तट पर बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल अयोध्या का दौरा किया था, जहां मैने कई चीजों के बारे में अध्ययन किया था लेकिन महामारी के कारण कई योजनाओं को बदलना पड़ा।
सैंड कलाकार सुदर्शन पटनाइक को अपनी कलाकारी के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। पटनाइक ने दुनिया भर में 60 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं में भाग लिया और देश के लिए कई पुरस्कार जीत चुके हैं।