ठळक मुद्देCrane hits man in Gujarat: क्रेन ने शख्स को कुचला, गुजरात के बनासकांठा जिले की घटनाCrane Accident Video: सड़क पर खड़े शख्स को क्रेन ने कुचला, कमजोर दिलवाले न देखें वीडियो
Crane hits man in Gujarat:गुजरात के बनासकांठा में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है, यहां एक शख्स मोटरसाइकिल लेकर सड़क किनारे खड़ा हुआ था तभी पीछे से एक क्रेन आकर शख्स को टक्कर मार देती है और उसे कुचल देती है। वहां मौजूद एक शख्स जल्दी से दौड़ कर आता है और क्रेन वाले ड्राईवर को पीछे जाने के लिए कहता है। लेकिन सड़क पर पड़ा शख्स बुरी तरह जख्मी हो जाती है और तड़पने लगता है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर वायरल हो रहा है।