VIDEO: अंडे से निकला बेबी कोबरा, 2 करोड़ बार देखा गया वीडियो...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 20, 2024 20:57 IST2024-09-20T20:56:31+5:302024-09-20T20:57:43+5:30
Baby Cobra Birth Video: सांपो का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप सामने आ जाए तो फिर तो भगवान ही बचाए। आज हम आपको छोटे कोबरा का वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं।

VIDEO: अंडे से निकला बेबी कोबरा, 2 करोड़ बार देखा गया वीडियो...
Baby Cobra Birth Video: सांपो का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप सामने आ जाए तो फिर तो भगवान ही बचाए। आज हम आपको छोटे कोबरा का वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कैसे अंडे से निकलते ही बेबी कोबरा फन फैला कर डसने की कोशिश करता है। बेबी कोबरा के जन्म का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, 24 सेकंड के इस वीडियो में कोबरा के अंडे को किसी ने हथेली पर रखा हुआ है। अंडे के फूटते ही इसमें से बेबी कोबरा निकलता है और कैसे अपनी कांटेदार जीभ को हवा में लहराने लगता है, छोटे से कोबरा का ये कमाल देख कर यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कोबरा का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 19.6 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं।
The birth of a baby cobra pic.twitter.com/DA8PnbGv1Y
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 15, 2024