पतंजलि को लेकर चौतरफा घिरे बाबा रामदेव ने ओवैसी को बताया गद्दार, कहा- 'चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: November 18, 2019 10:16 AM2019-11-18T10:16:56+5:302019-11-18T10:16:56+5:30

बाबा रामदेव ने कहा था, जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन सिटी, मुस्लिमों के लिए मक्का है वे वैसे ही हिन्दुओं के लिए अयोध्या में राम मंदिर को एक मुख्य तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए। 

Baba Ramdev hits out at Asaduddin Owaisi comments on ayodhya verdict | पतंजलि को लेकर चौतरफा घिरे बाबा रामदेव ने ओवैसी को बताया गद्दार, कहा- 'चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार हैं'

पतंजलि को लेकर चौतरफा घिरे बाबा रामदेव ने ओवैसी को बताया गद्दार, कहा- 'चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार हैं'

Highlightsबाबा रामदेव ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नराजगी जताई थी।

योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर पर आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पर प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने ट्वीट कर असदुद्दीन ओवैसी को गद्दार बताया है। बाबा रामदेव ने लिखा, ओवैसी जैसे गद्दार व नकारात्मक सोच वाले वैमनस्यता फैलाकर देश के अंदर आपस में बैर, हिंसा फैलाने वालों का विरोध करना देशभक्ति है। चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार हैं, वैचारिक आंतकवाद के विरोध की कोई भी कीमत चुकाने के लिए सभी देशभक्तों को तैयार रहना चाहिए।' बाबा रामदेव का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि फिलहाल इस ट्वीट के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कोई बयान नहीं दिया है। 

इस ट्वीट को साढे छह हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है और 19 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।(खबर लिखे जाने तक) 

बाबा रामदेव ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था, 'भगवान राम ना सिर्फ हिंदुओं के लिए बल्कि मुस्लिमों के लिए भी पूज्य हैं, क्योंकि देश के 99 प्रतिशत मुस्लिम धर्मांतरित हैं।'

बाबा रामदेव ने कहा था, जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन सिटी, मुस्लिमों के लिए मक्का है वे वैसे ही हिन्दुओं के लिए अयोध्या में राम मंदिर को एक मुख्य तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए। 

बाबा रामदेव सिर्फ अपने बयानों को लेकर ही नहीं बल्कि पतंजलि को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं। असल में इकॉनोमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक बाबा रामदेव की पतंजलि भी अब विदेश कंपनियों से हाथ मिलाने की तैयारी में है। जिसके बाद ट्विटर पर  #Shutdownpatanjali ट्रेंड करने लगा था। लोगों का कहना है जो बाबा रामदेव बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों के बीच लोकप्रिय हुए थे वह खुद अब वही काम करना चाहते हैं। 

Web Title: Baba Ramdev hits out at Asaduddin Owaisi comments on ayodhya verdict

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे