ऑस्ट्रेलिया: घर के आंगन में महिला ने खोजी मकड़ी की नई प्रजाति, इसकी हैं 8 आंखें, देखिए हैरान करने वाली तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: October 7, 2020 02:09 PM2020-10-07T14:09:10+5:302020-10-07T14:09:10+5:30

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने मकड़ी की एक नई प्रजाति की खोज की है। ये मकड़ी महिला को अपने घर के पीछे वाले हिस्से में देखा। इसकी 8 आंखें और सामने का हिस्सा नीले रंग का है।

Australian woman discovers new spider species which has 8 Eyes and blue face | ऑस्ट्रेलिया: घर के आंगन में महिला ने खोजी मकड़ी की नई प्रजाति, इसकी हैं 8 आंखें, देखिए हैरान करने वाली तस्वीरें

महिला ने खोजी 8 आंखों वाली मकड़ी की नई प्रजाति (फोटो-फेसबुक)

Highlightsमहिला ने अपने घर में खोजी मकड़ी की एक नई प्रजाति, इसकी हैं 8 आंखेंमहिला ने तस्वीरें खींच कर फेसबुक ग्रुप 'बैकयार्ड जूलॉजी' पर अपलोड किया, जंपिंग स्पाइडर की नई प्रजाति

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने अपने घर के पीछे मकड़ी की एक प्रजाति की खोज की है। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत की अमांडा डे जॉर्ज ने ऐसी मकड़ी को करीब 18 महीने पहले देखा था लेकिन हाल ही में उन्होंने इसे फिर देखा और कैमरे में कैद किया। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीरों को एक विशेषज्ञ के पास भेजा।

न्यू साउथ वेल्स के थिरोउल की डे जॉर्ज को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह एक साल पहले जोटस ब्रशेड जंपिंग स्पाइडर की एक नई प्रजाति को देख रही थीं। मकड़ी की आंखें हैं और सामने का हिस्सा नीला है। जॉर्ज ने जल्दी से मकड़ी की कुछ तस्वीरें खींची और उन्हें फेसबुक ग्रुप 'बैकयार्ड जूलॉजी' पर अपलोड कर दिया।

एबीसी न्यूज के अनुसार, इस फेसबुक पोस्ट को मकड़ी विशेषज्ञ जोसेफ स्कबर्ट के ध्यान में लाया गया, जिन्होंने डे जॉर्ज को मकड़ी को पकड़ने के लिए कहा। कुछ महीनों की खोज के बाद उन्होंने दो हफ्ते पहले फिर से ऐसी मकड़ी देखी और उसे पकड़ने में कामयाब रही। 

अमांडा डे जॉर्ज ने इसे पकड़कर एक खाली कंटेनर में डाल दिया। उनको इसके बाद फिर दूसरी मकड़ी भी नजर आई, जिसे उन्होंने दूसरे कंटेनर में रखा गया। दरअसल जंपिंग स्पाइडर एक दूसरे को खा भी जाते हैं।

दो मकड़ियों को मेलबर्न में स्कबर्ट के पास भेजा गया। जंपिंग मकड़ियों के मामले में स्कबर्ट को महारथ हासिल है। दोबारा म्यूजियम विक्टोरिया के लैब खोले जाने के बाद मकड़ी का औपचारिक रूप से नाम और वर्णन किया जाएगा।

वहीं, डे जॉर्ज ने कहा कि मकड़ी की एक नई प्रजाति की पहचान करना काफी मजेदार और रोमांचक रहा। उन्होंने कहा, 'सच में यह बहुत शानदार था। जब आप विज्ञान के लिए कुछ अपना योगदान देते हैं तो बहुत अच्छा अनुभव होता है।'

Web Title: Australian woman discovers new spider species which has 8 Eyes and blue face

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे