महिला डॉक्टर को पूरे शरीर पर टैटू बनवाना पड़ा भारी, वेटर ने नहीं परोसा खाना
By भाषा | Updated: January 3, 2019 18:07 IST2019-01-03T18:04:58+5:302019-01-03T18:07:55+5:30
सारा ग्रे पेशे से डॉक्टर हैं. उनका कहना है, वो 14 वर्षो से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवा रही हैं. इसके लिए उन्होंने करीब 300 घंटे का वक्त दिया है. तर्क है, टैटू की वजह से वो ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं.

महिला डॉक्टर को पूरे शरीर पर टैटू बनवाना पड़ा भारी, वेटर ने नहीं परोसा खाना
शरीर पर टैटू बनवाना युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. लड़के-लड़की ही नहीं, बुजुर्ग भी इस पर पीछे नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी ये शौक भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में सामने आया है. यहां एक महिला डॉक्टर को टैटू का इतना शौक है, उसने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिए. यही शौक उसे भारी पड़ रहा है. उसे एक रेस्त्रं के मैनेजर ने बाहर निकाल दिया.
ऑर्डर लेने नहीं आया वेटर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की रहने वाली 30 वर्षीय महिला सारा ग्रे पिछले दिनों पति के साथ लंच करने रेस्त्रं पहुंची थीं. यहां उन्हें सीट पर बैठे बहुत देर हो गई, लेकिन वेटर ऑर्डर लेने नहीं आया, जबकि उनके बाद आए हुए लोगों का ऑर्डर भी ले लिया गया और उन्हें खाना सर्व भी कर दिया गया. यही नहीं बाद में रेस्त्रं के मैनेजर ने उनसे चले जाने को कहा. मैनेजर का कहना था, सारा के पूरे शरीर पर टैटू बने हैं. उनके यहां ओपन टैटू शो करना प्रतिबंधित है. सारा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें घटना का जिक्र किया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पेशे से डॉक्टर हैं सारा
सारा ग्रे पेशे से डॉक्टर हैं. उनका कहना है, वो 14 वर्षो से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवा रही हैं. इसके लिए उन्होंने करीब 300 घंटे का वक्त दिया है. तर्क है, टैटू की वजह से वो ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा.
ड्रग एडिक्ट समझते हैं लोग
सारा का कहना है, खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता? अगर आप डॉक्टर हैं, तो क्या शरीर पर टैटू नहीं बनवा सकते? उनका कहना है, मैंने अपनी खुशी के लिए शरीर पर टैटू बनवाए हैं, लेकिन अब इसकी वजह से लोग मेरे डॉक्टर होने पर भी शक करते हैं, वो मुझे इग्नोर करते हैं. वो समझते हैं, मैं ड्रग एडिक्ट हूं.