पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर हमलावरों ने की बमबारी, घटना CCTV फुटेज में कैद, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2020 21:34 IST2020-09-03T21:34:43+5:302020-09-03T21:34:43+5:30

वीडियो पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना का है। यहां भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर बमबारी कर उन पर हमला हुआ है।

Attackers bombed BJP MP Arjun Singh in West Bengal, incident captured in CCTV footage, watch video | पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर हमलावरों ने की बमबारी, घटना CCTV फुटेज में कैद, देखें वीडियो

बीजेपी अर्जुन सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsवीडियो में लोग भागते-बचते नजर आ रहे हैं जबकि हमलावरों को देखना मुश्किल है।वीडियो में लोग भागते-बचते नज़र आ रहे हैं जबकि हमलावरों को देखना मुश्किल है।अर्जुन सिंह का कहना है कि दो दिन पहले जिहादियों द्वारा काली माता की मूर्ति जलाने के खिलाफ ट्वीट करने के बाद से ही हमले की आशंका थी।

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, जगद्दल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने बमबारी की। घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है। भाजपा सांसद के अनुसार ये हमला मुर्शिदाबाद में काली माता की मूर्ति को जिहादियों द्वारा जलाए जाने के खिलाफ किए गए उनके ट्वीट की वजह से हुआ है।

बता दें कि हमलावरों द्वारा बमबारी का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक दो बम धमाके किए गए। पहला सड़क के दूसरी तरफ और दूसरा वीडियो में दिखाई दे रहे मंदिर के पास। वीडियो में लोग भागते-बचते नज़र आ रहे हैं जबकि हमलावरों को देखना मुश्किल है।

इस मामले सासंद अर्जुन सिंह का कहना है कि दो दिन पहले जिहादियों द्वारा काली माता की मूर्ति जलाने के खिलाफ मैंने ट्वीट किया था। तभी से मेरे पास षड्यंत्र किए जाने की खबरें आ रहीं थी। आज किसी गतिविधि के शक में मैं घर से नीचे उतरा और तभी बमबारी होने लगी। CISF अलर्ट थी नहीं तो जान न बचती।

इसके अलावा, बता दें कि पश्चिम बंगाल में दिनाजपुर जिले के रायगंज इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। इसके बाद भाजपा ने बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस पर अपने कार्यकर्ता को पीटने और गोली मारने का आरोप लगाया है। आरोप को पुलिस ने खारिज किया है। इलाके में हाल में घटित हुई डकैती की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए रायगंज के स्थानीय थाने में बुधवार शाम को 24 साल के अनूप रॉय को बुलाया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, " हमने डकैती के मामले में चार लोगों के गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने अनूप रॉय का नाम लिया, इसलिए हमने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।"

Web Title: Attackers bombed BJP MP Arjun Singh in West Bengal, incident captured in CCTV footage, watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे