घर में चोरी करने के साथ-साथ मजे से खिचड़ी भी बना रहा था चोर, इसी चक्कर में आ गया पुलिस के हाथ

By विनीत कुमार | Published: January 12, 2022 03:18 PM2022-01-12T15:18:53+5:302022-01-12T15:44:38+5:30

घर में कोई चोर दाखिल हुआ तो क्या वह कुछ देर के लिए चोरी छोड़ खाना भी बना सकता है? सुनने में ये कुछ अजीब लगे लेकिन असम से ऐसा ही एक मामला सामने आया। आखिरकार चोर पकड़ा गया।

Assam thief casught who starts cooking Khichdi in middle of burglary, arrested | घर में चोरी करने के साथ-साथ मजे से खिचड़ी भी बना रहा था चोर, इसी चक्कर में आ गया पुलिस के हाथ

घर में खिचड़ी बना रहा था चोरी करने घुसा चोर, पुलिस ने पकड़ा (फाइल फोटो)

Highlightsअसम के दिसपुर पुलिस स्टेशन के तहत हेंगेराबारी क्षेत्र की है घटना।चोर घर में चोरी करने पहुंचा था और इस दौरान खिचड़ी बनाने लगा।रसोई से आ रही आवाजों से पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

असम में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो घर में चोरी करते समय अपने लिए खिचड़ी भी बना रहा था। चोर घर में कीमती सामानों को इकट्ठा करने के दौरान रसोई में गया और खुद के खाने के लिए खिचड़ी बनाने लगा। असम पुलिस ने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

असम पुलिस ने इस घटना का विवरण सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया और मजेदार बात भी लिखी, जिसे लेकर कई कमेंट आ रहे हैं। असम पुलिस ने लिखा, 'अनाज की चोरी का अजब मामला! स्वास्थ्य के लिहाज से इसके बहुत फायदे हैं पर इसके बावजूद चोरी के दौरान खिचड़ी पकाना आपके लिए बुरा भी साबित हो सकता है। चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और गुवाहाटी पुलिस उसे उसे कुछ गर्म खाना परोस रही है।'

इंडिया टुडे के अनुसार यह घटना जहां हुई वह जगह दिसपुर पुलिस स्टेशन के तहत आता है। चोरी का दिलचस्प मामला हेंगेराबारी क्षेत्र का है।

खिचड़ी बनाने की वजह से पकड़ा गया चोर

दरअसल, चोर जिस घर में चोरी करने पहुंचा था, वहां किचन में खिचड़ी बनाने की भनक पड़ोसियों को लगी। उन्हें पता था कि घर में कोई नहीं है। ऐसे में रसोई से आवाज आने पर उन्हें संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसलिए उन्होंन पुलिस को इसकी सूचना दी। कई ट्विटर जहां इस पूरी घटना पर हैरानी जता रहे हैं तो वहीं, कुछ का मानना है कि शख्स को वाकई बहुत भूख लगी होगी और इसलिए उसने चोरी के दौरान खाना बनाने का जोखिम उठाया होगा।

ऐसा ही कुछ 2017 में भी हुआ था जब अमेरिका के एक रेस्तरां में एक चोर घुस गया। उसने काफी देर तक पैसे की तलाश छोड़ दी ताकि वह खुद के लिए खाना बना सके। भागने से पहले उस चोर ने पांच स्टेक सैंडविच, फ्राइज वगैरह खाया और रफूचक्कर हो गया था।

Web Title: Assam thief casught who starts cooking Khichdi in middle of burglary, arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assamअसम