गुवाहाटीः असम के गुवाहाटी के उपेन रॉय नामक दिहाड़ी मजदूर ने सिक्कों के जरिए स्कूटर खरीदा है। मजदूर ने 8 साल तक एक-एक सिक्के को जमा करके अंत में इस जमा पूंजी से अपने लिए स्कूटर खरीद ली। रॉय ने गुरुवार को बताया कि 10 साल पहले उसने बाइक खरीदने की सोची थी। इसके लिए उसने 2014 से सिक्के इकट्ठे करने शुरू कर दिए।
बकौल दिहाड़ी मजदूर रॉय, "10 साल पहले मैंने सोचा था कि बाइक या स्कूटर खरीदूंगा। मैं 2014 से सिक्के इकट्ठा कर रहा था। जब राशि 1.5 लाख रुपए तक पहुंची तब मैंने फैसला किया कि उस राशि के एक हिस्से से मैं स्कूटर खरीदूंगा।
गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले युवक वी बूबाथी (V. Boobathi) ने सिक्कों के जरिए लाखों की बाइक खरीदी थी। वी. बूबाथी ने 1 रुपए के सिक्कों के जरिए कुल 2.6 लाख रुपये इकट्ठा किया और उसी पैसे से अपने सपनों की बाइक खरीद ली। रिपोर्ट के मुताबिक, वी. बूबाथी पैसों से नया बजाज डोमिनार खरीदा। पैसे लेकर जब वह शो रूम पहुंचा तो उससे गिनने में 10 घंटे का समय लगा था। शख्स ने ये पैसे तीन साल में इकट्ठा की थी।