असदुद्दीन ओवैसी ने कही ऐसी बात जिसे सुनने के बाद विरोधी भी कर रहे हैं उनकी जमकर तारीफ, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2021 10:47 IST2021-03-04T10:46:42+5:302021-03-04T10:47:07+5:30

असदुद्दीन ओवैसी कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने अहमदाबाद की आयशा आत्महत्या मामले में दहेज को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

Asaduddin Owaisi statement on Dowry after Ahmedabad Ayesha suicide case Video | असदुद्दीन ओवैसी ने कही ऐसी बात जिसे सुनने के बाद विरोधी भी कर रहे हैं उनकी जमकर तारीफ, देखें वीडियो

गुजरात के आयशा मामले पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान (फाइल फोटो)

Highlightsअहमदाबाद में साबरमति नदी में कूद कर जान देने वाली आयशा के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी का बयानओवैसी ने गुजरात में एक सभा के दौरान आयशा पर हुए जुल्म का जिक्र कियाओवैसी का बयान अब वायरल है, सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वाले भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। तमाम मुद्दों पर वे अपनी राय बेबाकी से रखते हैं और इसलिए कई बार विवादों में घिर जाते हैं और आलोचना भी होती है।

हालांकि, अब उनका एक बयान सामने आया है जिसकी प्रशंसा हो रही है। खास बात ये है कि ओवैसी से असहमति रखने वाले लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। ओवैसी का ये बयान दरअसल हाल में अहमदाबाद में साबरमति नदी में कूद कर जान देने वाली आयशा के मामले पर आया है।

आयाशा का आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडिया हाल में खूब चर्चा में रहा। आयशा ने कथित तौर पर अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी। इस दौरान उसके माता-पिता फोन पर उसे कोई भी गलत कदम नहीं उठाने के लिए मनाते रहे लेकिन आयशा इतनी परेशान थी कि उसने मौत का रास्ता चुना।

इस पूरे मुद्दे पर ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके बयान की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ये वीडियो दरअसल गुजरात में एक सभा के दौरान का है जिहां भाषण देते हुए उन्होंने आयशा का जिक्र किया। ओवैसी ने कहा, 'मैं सभी से अपील कर रहा हूं। आप चाहें किसी भी मजहब के हैं, दहेज के लालच को खत्म करो। अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है।' देखें पूरा वीडियो...

ओवैसी के बयान की सोशल मीडिया में हो रही है तारीफ

असदुददीन ओवैसी का ये बयान जब से सोशल मीडिया पर छाया है, हर कोई इस बात की तारीफ कर रहा है। वरिष्ठ पत्रकार स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया, 'ऐसा कहने के लिए शुक्रिया असदुद्दीन ओवैसी।'

वहीं, आशुतोष पाण्डेय नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैं आपकी 999 बातों से असहमत रह सकता हूं लेकिन आप ये जो बात कह रहे हैं वो दिल को छूती हैं और हर हाल में सच है। ओवैसी कृपया आप ऐसी ही बातें कीजिए और सांप्रदायिक विषयों पर कम बात करें।' 

अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला क्या है?

गुजरात के अहमदाबाद में 23 साल की आयशा ने 25 फरवरी को साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले आएश ने एक विडियो भी बनाया और अपने पैरेंट्स को भी फोन किया। माता-पिता ने उसे काफी समझाया लेकिन आयशा नहीं मानी।

इस पूरे मामले में दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आयशा के पति आरिफ खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, आयशा के वकील जफर पठान ने मीडिया से बताया क‍ि आरिफ अपनी पत्नी के सामने ही गर्लफ्रेंड से वीड‍ियो कॉल पर बात करता था। उन्होंने बताया आयशा के पति आरिफ का राजस्थान की एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। 

इस लड़की पर वो खूब पैसे भी लुटा ता था। इसी वजह से वह आयशा के पिता से रुपयों की मांग करता था। आयशा की शादी राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से साल 2018 में हुई थी।

Web Title: Asaduddin Owaisi statement on Dowry after Ahmedabad Ayesha suicide case Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे