ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल ने शेयर की बच्चे की तस्वीर, यूजर्स बोले-आप भी ऐसे क्यूट पैदा हुए होंगे, जानें पूरा माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2020 12:53 PM2020-02-10T12:53:37+5:302020-02-10T12:53:37+5:30

ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल के 1.66 करोड़ (16.6 मिलियन) से ज्यादा फॉलोअर हैं.

Arvind Kejriwal shared born baby picture on Twitter users said you too must have been born such cute, know the whole story | ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल ने शेयर की बच्चे की तस्वीर, यूजर्स बोले-आप भी ऐसे क्यूट पैदा हुए होंगे, जानें पूरा माजरा

ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल ने बच्चे की फोटो भी शेयर की है.

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.सभी चैनलों के एग्जिट पोल्स में केजरीवाल सरकार बनती दिख रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रिलैक्स मोड में दिख रहे हैं। ट्विटर पर केजरीवाल अपने समर्थकों को रिप्लाई करना नहीं भूल रहे हैं। सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए यूजर ने ट्वीट किया, मेरे नए प्यार से मिलिए,  शब्दों में अपनी भावना व्यक्त नहीं कर सकता। पूरी जिंदगी के लिए अनमोल उपहार देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया कीर्ति। उसके नाम का पहला अक्षर के से है...मेरे परिजनों ने कहा केजरीवाल ही रख दो.

इसके बाद अरविंद केजरीवाल इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, बहुत ही सुंदर बेबी. भगवान आप सब का भला करें। दिल्ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आ रहा है। सभी एग्जिट पोल्स में लगातार तीसरी बार केजरीवाल सरकार के आसार दिख रहे हैं।

पार्टीइंडिया टु़डे-एक्सिससी वोटर-एबीपीटीवी-9 भारतवर्ष-Ciceroटाइम्स नाउ+IPSOS

रिपब्लिक टीवी-जन की बात

आप59-6849-63544448-61
बीजेपी+02-1105-19152609-21
कांग्रेस000-4010000-01

केजरीवाल के ट्वीट पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद पहला काम क्या करेंगे तो किसी ने कहा कि आप भी ऐसे ही क्यूट पैदा हुए होंगे।

Web Title: Arvind Kejriwal shared born baby picture on Twitter users said you too must have been born such cute, know the whole story

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे