तीसरी संतान लड़की पैदा होने पर ₹50000?, विजयनगरम सांसद अप्पाला नायडू ने कहा-लड़का हुआ, तो गाय-बछड़ा देंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2025 09:52 IST2025-03-10T09:51:12+5:302025-03-10T09:52:02+5:30
नवजात बच्ची के नाम से सावधि जमा के रूप में यह धनराशि जमा करेंगे, जो उसकी शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

file photo
विजयनगरमः आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक लोकसभा सदस्य ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर तीसरी संतान के रूप में लड़की पैदा होने पर 50,000 रुपये देने का ऐलान किया। विजयनगरम के सांसद के. अप्पाला नायडू ने कहा कि वह नवजात बच्ची के नाम से सावधि जमा के रूप में यह धनराशि जमा करेंगे, जो उसकी शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
अप्पाला नायडू ने रविवार को कहा, “ अगर तीसरी संतान के रूप में लड़का हुआ, तो हम एक गाय और एक बछड़ा देंगे। अगर तीसरी संतान लड़की हुई, तो हम 50,000 रुपये की सावधि जमा करेंगे। भारत की जनसंख्या बढ़नी चाहिए।”
सांसद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत की जनसंख्या बढ़ाने के लिए किए गए आह्वान से प्रेरित हैं। अप्पाला नायडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की हर महिला को यह प्रस्ताव देने का वादा करते हुए याद किया कि राजनीति और जीवन में कई महिलाओं ने उन्हें प्रोत्साहित किया, जिनमें उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी शामिल हैं।