'अमूल दूध में प्लास्टिक' वाला वीडियो बनाने पर कंपनी ने ठोका मुकदमा, देखें Video

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 30, 2019 11:54 AM2019-12-30T11:54:11+5:302019-12-30T11:58:37+5:30

बात करते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में कहा और दिखाया क्या गया है तो आपको बता दें कि आरोपी शख्स एक बर्तन में दूध और साथ ही अमूल गोल्ड दूध के पैकेट्स दिखाते हैं...

Amul lodges extortion complaint in UP over slanderous video | 'अमूल दूध में प्लास्टिक' वाला वीडियो बनाने पर कंपनी ने ठोका मुकदमा, देखें Video

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsशख्स ने कहा कि मैं यह वीडियो कंपनी को मेल करूंगा और कंपनी ने स्टेप नहीं उठाया तो मैं फूड एंड सप्लाई में भी जाउंगा।वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ ऐसा दिख रहा है जो प्लास्टिक जैसा है। इसी को लेकर शख्स ने वीडियो बनाया।

अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने भ्रामक वीडियो फैलाने के चलते एक व्यक्ति पर एफाईआर किया है। यह शिकायत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दर्ज की गई है। ये बातें जीसीएमएमएफ ने शनिवार को बताया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक प्रयागराज निवासी आशुतोष शुक्ला ने सोशल मीडिया में यह दावा करते हुए वीडियो शेयर किया था कि अमूल दूध से दही इसलिए बन जाती है क्योंकि इसमें प्लास्टिक होता है और यह जहरीला हो सकता है।

एफआईआर में कहा गया कि जीसीएमएमएफ के अधिकारियों ने आरोपी से झूठी जानकारी फैलाना बंद करने और वीडियो हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने 10 लाख रुपये की मांग की। ऐसे में शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 (वसूली), धारा 499 (मानहानि) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल यह संदेश देना चाहता है कि उसके उत्पादों को लेकर यदि किसी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने दूध से दही बनने के मामले पर कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ऐसा एसिडिटी की वजह से भी हो जाता है जब पैकेट को सही तरीके से स्टोर नहीं किया जाता।

बात करते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में कहा और दिखाया क्या गया है तो आपको बता दें कि आरोपी शख्स एक बर्तन में दूध और साथ ही अमूल गोल्ड दूध के पैकेट्स दिखाते हैं। इसमें एक शख्स की आवाज सुनाई देती है जो कह रहा है कि कल चार लीटर अमूल का दूध लिया गया और पैकेट दिखाते हुए कह रहा है कि इसमें लिखा है कि 14 तारीख तक हम इस्तेमाल कर सकते हैं।



शख्स बारकोड भी दिखा रहा है और कहता है कि दूध उबालने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे यह प्लास्टिक हो..पूरा प्लास्टिक पी रहा है आदमी..अमूल से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती..कृपया इसे शेयर करें..ऐसी कंपनियों को सजा मिलनी चाहिए। मैं यह वीडियो कंपनियों को भी मेल करता हूं। कंपनी ने स्टेप नहीं उठाया तो मैं फूड एंड सप्लाई में भी जाता हूं।

English summary :
Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation (GCMMF), a company that sell milk products under the Amul brand, has filed an FIR against a person for spreading misleading videos. This complaint has been registered in Prayagraj of Uttar Pradesh. GCMMF told these things on Saturday.


Web Title: Amul lodges extortion complaint in UP over slanderous video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे