हिमाचली लोकगीत और सनातनी परंपरा, युद्ध के बीच रूसी सर्गेई ने यूक्रेनी प्रेमिका से धर्मशाला में यूं रचाई शादी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2022 03:14 PM2022-08-05T15:14:34+5:302022-08-05T15:47:14+5:30

दिव्याश्रम खरोता के पंडित संदीप शर्मा ने कहा कि सर्गेई और एलोना पिछले एक साल से धर्मशाला के पास धर्मकोट में रह रहे थे। हमारे पंडित रमन शर्मा ने उनका विवाह संपन्न कराया और उन्हें सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार विवाह के महत्व के बारे में बताया।

Amidstwar Russian Sergei married Ukrainian girlfriend in Dharamsala with Himachali folklore and Sanatani tradition | हिमाचली लोकगीत और सनातनी परंपरा, युद्ध के बीच रूसी सर्गेई ने यूक्रेनी प्रेमिका से धर्मशाला में यूं रचाई शादी

हिमाचली लोकगीत और सनातनी परंपरा, युद्ध के बीच रूसी सर्गेई ने यूक्रेनी प्रेमिका से धर्मशाला में यूं रचाई शादी

Highlights सर्गेई नोविकोव और एलोना ब्रामोका पिछले दो वर्षों से रिश्ते में थे सर्गेई और एलोना पिछले एक साल से धर्मशाला के पास धर्मकोट में रह रहे थे

शिमला:  रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच रूसी सर्गेई नोविकोव ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में यूक्रेन की अपनी प्रेमिका एलोना ब्रामोका से सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार शादी कर ली। इजरायल में बसे सर्गेई ने धर्मशाला के पास दिव्य आश्रम खरोटा में अपनी यूक्रेनी प्रेमिका के साथ सात फेरे लिए जिसका वीडियो सामने आया है।

दोनों को घर जैसा महसूस हो, इसके लिए स्थानीय लोगों ने सर्गेई और एलोना की शादी में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और शादी की पूरी रस्में निभाई। एलोना और सर्गेई की शादी को खास बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने पारंपरिक हिमाचली लोग गीतों की धुनों पर नृत्य भी किया। यही नहीं, मेहमानों के लिए 'देसी शैली में देशी शादी' के लिए कांगड़ी धाम (पारंपरिक भोजन) की व्यवस्था की गई थी।

बताया जा रहा है सर्गेई नोविकोव और एलोना ब्रामोका पिछले दो वर्षों से रिश्ते में थे और रूस और यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध के बावजूद, जोड़े ने शादी करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने धर्मशाला का चयन किया।

दिव्याश्रम खरोता के पंडित संदीप शर्मा ने कहा कि सर्गेई और एलोना पिछले एक साल से धर्मशाला के पास धर्मकोट में रह रहे थे। हमारे पंडित रमन शर्मा ने उनका विवाह संपन्न कराया और उन्हें सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार विवाह के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा और उनके परिवार ने शादी की रस्में निभाईं। यही नहीं विनोद शर्मा ने एलोना का 'कन्यादान' किया।

यहां तक कि धर्मकोट में रहने वाले विदेशी पर्यटकों ने भी शादी की सभी रस्मों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आनंद लिया। वायरल वीडियो में सर्गेई और एलोना पारंपरिक भारतीय शादी की पोशाक में नजर आए। दोनों ने शादी के दौरान पढ़े गए मंत्रों का अनुवादक के माध्यम से अर्थ समझा। पंडित रम शर्मा द्वारा गाए गए भजनों में जोड़े ने खासा दिलचस्पी दिखाई। 

Web Title: Amidstwar Russian Sergei married Ukrainian girlfriend in Dharamsala with Himachali folklore and Sanatani tradition

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे