अमेरिकी कंपनियों ने बनाया डोनाल्ड ट्रंप टॉयलेट ब्रश, तैयार किए राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वाले विज्ञापन

By स्वाति सिंह | Updated: November 19, 2018 12:41 IST2018-11-19T12:41:22+5:302018-11-19T12:41:22+5:30

एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईटसे (Etsy) ट्रंप के नाम का एक बहुत ही सस्ते दाम में ब्रश उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

american presidents Donald Trump named toilet brush sell through website | अमेरिकी कंपनियों ने बनाया डोनाल्ड ट्रंप टॉयलेट ब्रश, तैयार किए राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वाले विज्ञापन

अमेरिकी कंपनियों ने बनाया डोनाल्ड ट्रंप टॉयलेट ब्रश, तैयार किए राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वाले विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं।एक बार भी फिर वह चर्चा का विषय बने हैं। लेकिन इस बार किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि एक टॉयलेट ब्रश है।दरअसल, इन दिनों डोनाल्ड ट्रंप के नाम का टॉयलेट ब्रश बेचे जा रहे हैं रहा है। 

एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईटसे (Etsy) और अन्य कंपनियों ने ट्रंप के नाम का एक बहुत ही सस्ते दाम में ब्रश उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खबरों कि मानें तो लोग इसे खरीदना पसंद भी कर रहे हैं। यहां तक की लगातार आरहे ऑर्डर की वजह से लोगों के पास इसे पहुँचानें में समय भी ज्यादा लग रहा है।

इसके साथ ही उस वेबसाइट पर बताया गया है कि इस ब्रश को न्यूजीलैंड में बनाया गया है।यही नहीं विक्रेता ने उपभोगताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के नोट्स भी लगाएं हैं। विक्रेता ने लिखा 'मेरे टॉयलेट ब्रश जैसा राष्ट्रपति टॉयलेट ब्रश भी नहीं'।

इस ब्रश को आकर्षक बनाने के लिए इसपर ट्रंप का चेहरा और उनका नीले सूट को लाल टाई के साथ बनाया गया है.साथ ही उनके बालों को एक बदसूरत संस्करण दिया गया है।

Web Title: american presidents Donald Trump named toilet brush sell through website

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे