कपड़ों में छिपाकर 52 जिंदा छिपकली और सांपों को ले जा रहा था शख्स, ऐसे हुआ गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 9, 2022 11:32 AM2022-03-09T11:32:28+5:302022-03-09T11:32:28+5:30

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसा शख्स पकड़ा गया है जो जिंदा छिपकली और सांप को छिपाकर ले जा रहा था। शख्स ने इसे अपनी जैकेट, पैंट की जेब में और निजी अंगों के पास छिपाये थे।

America person was carrying 52 live snakes hiding in clothes, gets arrested | कपड़ों में छिपाकर 52 जिंदा छिपकली और सांपों को ले जा रहा था शख्स, ऐसे हुआ गिरफ्तार

फोटो- अमेरिकी कस्टम विभाग

सैन डिएगो: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सीमा सुरक्षा अधिकारियों की नजर से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति के कपड़ों में छिपा कर रखे गए 52 जिंदा छिपकली और सांप बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग ने यहां जारी बयान में बताया कि एक व्यक्ति ट्रक चलाकर मैक्सिको से लगती सीमा सैन य्सिद्रो पर 25 फरवरी को आया था और उसकी अतिरिक्त जांच की गई। बयान के मुताबिक, जांच के दौरान अधिकारियों को छोटे छोटे थैलों में 52 जिंदा सरीसृप मिले जो उसने अपनी जैकेट, पैंट की जेब में और निजी अंगों के पास छिपाये थे।

अधिकारियों ने बताया कि नौ सांप और सींग वाली 43 छिपकलियां जब्त की गईं। इनमें से कुछ विलुप्ति की कगार पर पहुंच गई प्रजातियां है।

सैन डिएगो में सीमा शुल्क और सीमा रक्षा के क्षेत्र परिचालन के निदेशक सिडनी अकी ने बताया, ‘‘तस्कर अपने सामान को सीमा पार ले जाने की हर संभव कोशिश करते हैं, जैसे इस मामले में जिंदा सरीसृपों को सीमा पार ले जाने की कोशिश की गई।’’ उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय यह व्यक्ति अमेरिका का नागरिक है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Web Title: America person was carrying 52 live snakes hiding in clothes, gets arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे