बिहार के लोगों से अलका लांबा ने कहा- शहीद सपूतों का बलिदान बेकार जाने न देना, जिसने किया धोखा उसे सत्ता में आने न देना

By अनुराग आनंद | Updated: June 20, 2020 13:58 IST2020-06-20T13:52:57+5:302020-06-20T13:58:12+5:30

सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद अब विपक्ष ने सवाल किया है कि क्या भारतीय सेना चीन की सीमा में घुसे थे? यदि नहीं तो जब जवान भारतीय सीमा में थे, तो यह घटना आखिर कैसे घटी है?

Alka Lamba said to the people of Bihar - Do not let the sacrifice of martyr sons go waste, who did not cheat let her come to power | बिहार के लोगों से अलका लांबा ने कहा- शहीद सपूतों का बलिदान बेकार जाने न देना, जिसने किया धोखा उसे सत्ता में आने न देना

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर बिहार रेजिमेंट के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि इस बार बदला लेने की बारी बिहार के लोगों की है।राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा की चीन की सेना चीनी धरती पर थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी सीमा पर चीनी सेना द्वारा धोखे से हमला किए जाने की घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि चीन की सेना हमारे सीमा में नहीं आई है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद से ही अब इस मामले में कांग्रेस समेत दूसरे दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भारतीय जवान चीनी सीमा में गए थे? इसके साथ ही विपक्ष ने सवाल किया है कि जब जवान अपने सीमा में थे, तो यह घटना आखिर कैसे घटी है?

वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर बिहार रेजिमेंट के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि इस बार बदला लेने की बारी बिहार के बिहारी लोगों की है। इसके आगे लांबा ने कहा कि बिहार की मिट्टी से आने वाले भारत के शहीद सपूतों का बलिदान बेकार ना जाने देना... जिसने किया है धोखा उसे सत्ता में ना आने देना। 

इसके अलावा, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के एक ट्वीट के रिट्वीट करते हुए अलका लांबा ने भाजपा सरकार पर हमला किया। दरअसल, अनुराग कश्यप ने सेना के एक बड़े सेवानिवृत अधिकारी का ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना के लिए यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। भारतीय सेना को इस हालत में देखकर मैं खुशी हूं कि इस समय मैं सेना के एक अधिकारी के तौर पर कार्यरत नहीं हूं और न ही मेरा बेटा सेना का हिस्सा है। 

पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी ने दो सवाल पूछे-

पूर्वी-लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प एक बाद शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसी पोस्ट पर चीन का कब्जा नहीं है। इसपर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने पीएम मोदी से पूछा की चीनी धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?

उन्होंने आपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर चीनी भूमि थी:
1-हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया?
2-वे कहाँ मारे गए थे?

सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने ये कहा-

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 20 पार्टी के नेता शामिल हुए थे।

बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस, जद (यू), बीजद, लोजपा, बसपा, शिवसेना और राकांपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि सीमा पर स्थिति के बारे में उसे पारदर्शी होना चाहिए।

कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ‘तुष्टीकरण’ करार देते शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं का प्रभावी रूप से पुनर्रेंखाकन कर दिया है। उन्होंने चीन के रुख को सही ठहराया है और अपने विदेश मंत्री की बात को काट दिया है।’’

Web Title: Alka Lamba said to the people of Bihar - Do not let the sacrifice of martyr sons go waste, who did not cheat let her come to power

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे