मुंबई, 24 सितंबर: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म के सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक करते रहते हैं। लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर भी अपनी ऐसी हरकतों की वजह से चर्चा में हैं।
सोमवार को उन्होंने ट्वीटर पर अपने ऑफिसियल अकाउंट से अपनी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल का व्हाट्सऐप नंबर शेयर कर दिया। उन्होंने लिखा 'काजोल देश में नहीं हैं। उनसे इस नंबर पर संपर्क करें।'
पहले लोगों को लगा शायद अजय देवगन का अकाउंट हैक हो गया है। लेकिन बाद में इसे पब्लिक स्टंट बताया गया। दरअसल, काजोल की अगली फिल्म 'हैलिकॉप्टर ईला' अभी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
वहीं, दूसरी तरफ इस घटना के बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि अभी भी अजय के ऐसा करने की वजह किसी को भी समझ नहीं आ रही है।
इस नंबर पर यूजर्स सेव करके उनके व्हाट्सएप पर मेसेज भी भेज कर रहे हैं। बता दें बीते दिनों काजोल की आने वाली फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' का ट्रेलर रिलीज हुआ था।