Air Force Station Jammu Air Show: वायुसेना विमानों ने आकाश में की कलाबाजी, देशप्रेम का जोश भरा, देखें तस्वीरें

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 22, 2023 17:23 IST2023-09-22T17:22:39+5:302023-09-22T17:23:29+5:30

Air Force Station Jammu Air Show: एयर शो में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी), एमआई-17 हेलीकाप्टरों द्वारा एक एरोबेटिक प्रदर्शन, एयर वारियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी), आकाशगंगा डेयरडेविल स्काइडाइविंग टीम द्वारा एक प्रदर्शन और आईएएफ बैंड द्वारा एक संगीत प्रदर्शन शामिल है।

Air Force Station Jammu Air Show Air Force planes performed acrobatics in the sky, filled with patriotism, see photos | Air Force Station Jammu Air Show: वायुसेना विमानों ने आकाश में की कलाबाजी, देशप्रेम का जोश भरा, देखें तस्वीरें

photo-lokmat

Highlightsहवा में विमानों से करतब दिखाकर लोगों में भरपूर देशप्रेम का जोश भरा।हजारों फुट की ऊंचाई से तिरंगा लेकर कूदते पैराशूटर जमीन पर उतरे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Air Force Station Jammu Air Show: भारतीय वायु सेना और जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू कश्मीर के भारतीय संघ में विलय के 76 साल पूरे होने और वायु सेना स्टेशन जम्मू की हीरक जयंती मनाने के लिए वायु सेना स्टेशन जम्मू में एक एयर शो का आयोजन किया।

एयर शो में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी), एमआई-17 हेलीकाप्टरों द्वारा एक एरोबेटिक प्रदर्शन, एयर वारियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी), आकाशगंगा डेयरडेविल स्काइडाइविंग टीम द्वारा एक प्रदर्शन और आईएएफ बैंड द्वारा एक संगीत प्रदर्शन शामिल है। इस शो के दौरान वायुसेना के शूरवीरों ने बिगड़े मौसम के बीच हवा में विमानों से करतब दिखाकर लोगों में भरपूर देशप्रेम का जोश भरा।

हजारों फुट की ऊंचाई से तिरंगा लेकर कूदते पैराशूटर जमीन पर उतरे। कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे। हजारों की तादाद में जम्मू और इसके आसपास के क्षेत्रों से लोग एयर शो गवाह बनने के लिए पहुंचे। जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर डायमंड, तेजस, येंकी,एयरो, थंडरबोल्ट फारमेशनों में नीची उड़ान भरने वाले विमानों के प्रदर्शन को देखने लोगों में भारी उत्साह दिखा।

लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर एयर शो की वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया। बारिश शुरू के कारण शो को सुबह साढे़ दस बजे के करीब आधा घंटा पहले खत्म करना पड़ा। एयर शो को लेकर पिछले तीन दिनों से जम्मू शहर में खासा उत्साह था। ऐसे में हजारों जम्मू वासियों ने शुक्रवार को अपने घरों की छतों से भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम के करतब देखे।

वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने जम्मू में छह हजारवां शो किया। इस टीम में नौ पायलट हैं, जो पूरे विश्व में भारतीय वायुसेन की ताकत का अहसास कराते हैं। सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने बताया कि किस तरह से लड़ाकू विमानों के पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे पहले सितंबर, 2006 में जम्मू में सूर्य किरण टीम समेत वायुसेना की अन्य टीमों ने प्रदर्शन किया था। तब यह एयर शो जम्मू शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में हुआ था।

Web Title: Air Force Station Jammu Air Show Air Force planes performed acrobatics in the sky, filled with patriotism, see photos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे