Watch: हाथ में बीयर की केन, पुलिस वेन में जाम छलकाता रहा शख्स, वर्दीधारी रहे नदारद

By अंजली चौहान | Updated: July 12, 2024 16:57 IST2024-07-12T16:54:06+5:302024-07-12T16:57:43+5:30

Viral Video:वीडियो में शख्स बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बीयर के कई कैन का आनंद लेता नजर आ रहा है। वह कैन को पीते हुए और उसे चूमते हुए भी देखा जाता है।

Ahmedabad Man Drinks Beer Inside Police Van Near Sabarmati Riverfront in Dry State Gujarat Video viral | Watch: हाथ में बीयर की केन, पुलिस वेन में जाम छलकाता रहा शख्स, वर्दीधारी रहे नदारद

Watch: हाथ में बीयर की केन, पुलिस वेन में जाम छलकाता रहा शख्स, वर्दीधारी रहे नदारद

Viral Video: पुलिस वैन में एक शख्स के बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पुलिस की गाड़ी में बैठा है और उसके दोनें हाथ खुले हुए है, जिनमें बीयर की केन है। शख्स बीयर की केन लिए गाड़ी में ही मजे से जाम से जाम छलका रहा है। वहीं, सामने से कोई उसका वीडियो बना रहा है लेकिन कोई भी पुलिस वाला वहां नजर नहीं आ रहा। गौरतलब है कि वायरल वीडियोगुजरात के अहमदाबाद का है जहां साबरमती रिवरफ्रंट के पास यह वीडियो फिल्माया गया है।

वीडियो में, वह व्यक्ति बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बीयर की कई केन का आनंद लेता हुआ दिखाई दे रहा है। वह बीयर पीते समय कैन को पकड़ता और चूमता हुआ भी दिखाई दे रहा है। यहां तक की गाड़ी में शख्स कैसे और कब पहुंचा इसकी भी कोई जानकारी नहीं। 

गौर करने वाली बात ये है कि गुजरात में एक सम्प्चुअरी कानून लागू है जो मादक पेय पदार्थों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगाता है। यह कानून 1 मई 1960 से लागू है जब बॉम्बे राज्य को महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में विभाजित किया गया था। बॉम्बे निषेध अधिनियम, 1949 अभी भी गुजरात राज्य में लागू है हालांकि, इस वीडियो ने कानून पर गहरे सवाल खड़े किए हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। 

Web Title: Ahmedabad Man Drinks Beer Inside Police Van Near Sabarmati Riverfront in Dry State Gujarat Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे