'भंडारे में गए तो खाना खत्म, बाहर आए तो चप्पल चोरी', शिवसेना का बना मजाक, ट्रेंड कर रहा है #TumSENAhoPayega

By पल्लवी कुमारी | Published: November 12, 2019 03:12 AM2019-11-12T03:12:31+5:302019-11-12T03:12:31+5:30

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 105 सदस्यों के बाद 56 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के पास सरकार बनाने का दावा करने के लिए रात में साढ़े सात बजे तक का समय था।

After shiv sena not prove majority twitter memes trend Maharashtra government formation | 'भंडारे में गए तो खाना खत्म, बाहर आए तो चप्पल चोरी', शिवसेना का बना मजाक, ट्रेंड कर रहा है #TumSENAhoPayega

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsराज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त देने से मना कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को दावा पेश करने का मौका दिया है। एनसीपी को कल रात 8:30 तक अपना दावा पेश करना होगा।  

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर पिछले कुछ घंटों से हैशटैग 'तुमसे ना हो पाएगा' ( #TumSENAhoPayega) ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ लोगों ने उस वक्त से ज्यादा ट्वीट करने शुरू किए जब महाराष्ट्र के राज्यपाल ने  तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया। असल में शिवसेना द्वारा  सरकार बनाने का दावा पेश करने में विफल होने के बाद राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। राज्यपाल ने एनसीपी को भी दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। एनसीपी को कल रात 8:30 तक अपना दावा पेश करना होगा।  

शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने की इच्छा प्रकट की लेकिन वे जरूरी समर्थन पत्र जमा नहीं कर सके। राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त देने से मना कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को दावा पेश करने का मौका दिया है। 

इस वाक्ये के बाद से ट्विटर पर शिवसेना का मजाक भी बनाया जा रहा है और आलोचना भी की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी का साथ नहीं देने की वजह से शिवसेना की ये हालात है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने क्या इसी शिवसेना का सपना देखा था।

बीजेपी के सदस्य विवेक पांडे ने लिखा है, ''मोटा भाई ने शिवसेना का हाल ऐसा कर दिया कि भंडारे में गए तो खाना खत्म...बाहर आए तो चप्पल चोरी'


एक यूजर ने लिखा है, कल का कुमारस्वामी, आज का उध्दव ठाकरे है। 

एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना को लेकर कई मीम्स भी बनाए गए हैं। 

Web Title: After shiv sena not prove majority twitter memes trend Maharashtra government formation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे