मिर्ची बाबा हुए परेशान, 'समाधि' लेने के लिए आए 3000 हजार से ज्यादा कॉल, पुलिस में की शिकायत

By रजनीश | Updated: June 23, 2019 17:06 IST2019-06-23T17:06:27+5:302019-06-23T17:06:27+5:30

स्वामी वैराग्यनंद गिरि के वकील सैय्यद माजिद अली का कहना है कि वह 100 से ज्यादा पेजों में लगभग 3000 नंबरों की सूची जमा कर चुके हैं। ये वही नंबर हैं जिनसे फोन आते थे।

After 3,000 calls on Jal Samadhi Mirchi Baba lodges police complaint | मिर्ची बाबा हुए परेशान, 'समाधि' लेने के लिए आए 3000 हजार से ज्यादा कॉल, पुलिस में की शिकायत

मिर्ची बाबा हुए परेशान, 'समाधि' लेने के लिए आए 3000 हजार से ज्यादा कॉल, पुलिस में की शिकायत

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से 23 मई से अब तक मिर्ची बाबा के पास अब तक 'जल समाधि' से जुड़े तीन हजार से ज्यादा फोन काल आ चुके हैं। इससे परेशान स्वघोषित बाबा स्वामी वैराग्यनंद गिरि ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराया है।

उनकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 507 के तहत नरेंद्र गिरि और अन्य के खिलाफ अयोध्या नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

वैराग्यनंद गिरि ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन किया था। 1 मई को होने वाले इस हवन में 5 कुंटल लाल मिर्ची का इस्तेमाल किया गया था। औऱ कहा था कि यदि दिग्विजय हारते हैं तो वह 'जल समाधि' ले लेंगे।

स्वामी वैराग्यनंद गिरि के वकील सैय्यद माजिद अली का कहना है कि वह 100 से ज्यादा पेजों में लगभग 3000 नंबरों की सूची जमा कर चुके हैं। ये वही नंबर हैं जिनसे फोन आते थे। वकील का कहना है कि फोन करने वाले लोग नरेंद्र गिरि और उनके करीबी हैं।

23 मई को आने वाले चुनावी नतीजों में दिग्विजय सिंह बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर से हार गए। नतीजे आने के बाद से ही सोशल मीडिया में वैराग्यनंद बाबा से जुड़े मैसेज फैलाये जाने लगे थे।  

Web Title: After 3,000 calls on Jal Samadhi Mirchi Baba lodges police complaint

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे