अफ्रीका: पानी पीने के लिए चिंपैंजी ने ली फोटोग्राफर की ऐसी मदद, बिजनेस मैग्नेट आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

By आजाद खान | Published: August 21, 2023 03:52 PM2023-08-21T15:52:55+5:302023-08-21T16:04:08+5:30

बिजनेस मैग्नेट आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि "इंसानों को समझना चाहिए कि जीव जंतुओं और पक्षियों जानवरो के सम्पूर्ण विकास के लिए पर्यावरण को बचाना अतिआवश्यक है। पर्यावरण के नुकसान से हर एक वर्ग को नुकसान है।"

African Chimpanzee took help of photographer to drink water business magnate Anand Mahindra shared video | अफ्रीका: पानी पीने के लिए चिंपैंजी ने ली फोटोग्राफर की ऐसी मदद, बिजनेस मैग्नेट आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

फोटो सोर्स: Twitter@anandmahindra

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चिंपैंजी को एक फोटोग्राफर की मदद से पानी पीते हुए देखा गया है। इस वीडियो को बिजनेस मैग्नेट आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया है।

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पानी पीने के लिए एक चिंपैंजी को एक फोटोग्राफर की मदद लेते हुए देखा गया है। इस वीडियो को बिजनेस मैग्नेट आनंद महिंद्रासोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है। 

वीडियो में चिंपैंजी को फोटोग्राफर को बुलाते और उसकी मदद से पानी पीते हुए देखा गया है। यही नहीं इस क्लिप पर कई और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे खूब शेयर भी किया है। जब से यह वीडियो अपलोड किया गया है तब से इसे छह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

क्या दिखा वीडियो में 

जारी इस क्लिप में यह देखने को मिला है कि एक चिंपैंजी पहले फोटोग्राफर का हाथ पकड़कर लाता है और फिर उसे जमीन पर पड़े थोड़े से पानी उसे उठाकर दिखाता है। क्लिप के अनुसार, चिंपैंजी मानो शख्स को यह कह रहा हो को वे उसे ऐसे करके पानी पीलाए। इसके बाद शख्स ऐसे ही करता है और चिंपैंजी थोड़ा सा पानी पीता है। 

क्लिप के अगले हिस्से में चिंपैंजी शख्स के हाथ को फिर पानी से साफ करता है और फिर शख्स अपना दूसरा हाथ बढ़ा देता है। चिंपैंजी बिना कुछ सोचे हुए शख्स का दूसरा हाथ भी साफ करता है और वीडियो यही पर खत्म हो जाता है। 

क्लिप पर क्या बोले बिजनेस मैग्नेट आनंद महिंद्रा

इस वीडियो को शेयर करते हुए बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट भी लिखा है और इसके जरिए उन्होंने अपने समुदाय और कार्यस्थल के लोगों की सहायता और समर्थन करने के महत्व को रेखांकित किया है। इस क्लिप को अब तक 11 हजार लाइक्स मिल चुकी है। 

वहीं वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि "इस क्लिप से एक अच्छा संदेश मिला है।" यही नहीं एक और यूजर ने भी इस पर कमेंट किया है और कहा है कि "इंसानों को समझना चाहिए कि जीव जंतुओं और पक्षियों जानवरो के सम्पूर्ण विकास के लिए पर्यावरण को बचाना अतिआवश्यक है। पर्यावरण के नुकसान से हर एक वर्ग को नुकसान है।"
 

Web Title: African Chimpanzee took help of photographer to drink water business magnate Anand Mahindra shared video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे