पेड़ से बांधकर घरवाले करते रहे महिला की पिटाई, बेटा हाथ जोड़ कर करता रहा मां को छोड़ने की गुहार

By स्वाति सिंह | Updated: July 10, 2018 14:18 IST2018-07-10T14:18:23+5:302018-07-10T14:18:23+5:30

नवलगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले पीड़िता की बहन जो उसकी जेठानी भी है सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

a women brutally beaten by her family due to land dispute in jhunjhunu's Rajasthan | पेड़ से बांधकर घरवाले करते रहे महिला की पिटाई, बेटा हाथ जोड़ कर करता रहा मां को छोड़ने की गुहार

पेड़ से बांधकर घरवाले करते रहे महिला की पिटाई, बेटा हाथ जोड़ कर करता रहा मां को छोड़ने की गुहार

जयपुर, 9 जुलाई: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ इलाके में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला को उसकी जेठानी, बहनोई, उनके बच्चों और सास पीटते नजर आएं हैं। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे पिटाई के दौरान उस महिला का बेटा हाथ जोड़कर मां को छोड़ने की गुहार कर रहा है। लेकिन वावजूद इसके उन्हें रहम नहीं आया। यही नहीं पिटाई के साथ साथ उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और जो की अब वायरल हो गया है। खबरों कि मानें तो पीड़िता इस बात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा चुकी है। 

ये भी पढ़ें: संजू देखने के बाद बोले नितिन गडकरी, मीडिया की गलत धारणा के कारण सुनील और संजय दत्त की जिंदगी हुई अशांत

इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि नवलगढ़ क्षेत्र में पिछले सप्ताह 34 वर्षीय सुमन को सात लोगों ने घसीटकर एक पेड़ से बांधा और उसकी बुरी तरह पिटाई की। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

ये भी पढ़ें: इस वजह से सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, मेडिकल रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भाषा के मुताबिक नवलगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले पीड़िता की बहन जो उसकी जेठानी भी है सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: a women brutally beaten by her family due to land dispute in jhunjhunu's Rajasthan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे