संजू देखने के बाद बोले नितिन गडकरी, मीडिया की गलत धारणा के कारण सुनील और संजय दत्त की जिंदगी हुई अशांत

By स्वाति सिंह | Published: July 10, 2018 10:43 AM2018-07-10T10:43:23+5:302018-07-10T10:52:41+5:30

नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने यह फिल्म देखी है और यह काफी अच्छी है।

Nitin Gadkari after watching Sanju says, media perception can adversely affect someone | संजू देखने के बाद बोले नितिन गडकरी, मीडिया की गलत धारणा के कारण सुनील और संजय दत्त की जिंदगी हुई अशांत

संजू देखने के बाद बोले नितिन गडकरी, मीडिया की गलत धारणा के कारण सुनील और संजय दत्त की जिंदगी हुई अशांत

नई दिल्ली, 10 जुलाई: अभी हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तारीफ की। उन्होंने नागपुर में एक समारोह में कहा कि संजू एक शानदार फिल्म है।इंडियन एक्सप्रेस के एक खबर की मानें तो नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने यह फिल्म देखी है और यह काफी अच्छी है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म से यह साबित होता है कि कैसे मीडिया द्वारा बनाई गलत धारणा पुलिस और न्यायपालिका के काम पर भी असर डालती है। मीडिया की ही गलत धारणा की वजह से सुनील दत्त और संजय दत्त की जिंदगी खलबली मची थी। 

ये भी पढ़ें: तीन तलाक के बाद पति बन गया बच्चा, ससुर से हुआ हलाला, अब देवर से निकाह का दबाव

इसके बाद उन्होंने कहा कि एक बार शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने मुझे से कहा था कि संजय दत्त बेकसूर है। उन्होंने कहा मैं हमेशा यही कहता हूं कि किसी के बारे में कुछ भी लिखते हुए मीडिया को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिंदगी बनाने में कई वर्ष लग जाते हैं। लेकिन मात्र कुछ ही पर में इसे बर्बाद किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा 'कलम की शक्ति परमाणु बम की तुलना में ज्यादा विनाशकारी हो सकती है'।गौरतलब है कि नितिन गडकरी का यह बयान तब आया है जब लोग फिल्म के बनाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यूपीः बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या, कृष्‍णानंद हत्याकांड में होनी थी पेशी 

बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने गुरुवार (5 जुलाई ) को कहा था कि अपराधियों के जीवन पर फिल्म बनाकर उनका महिमामंडन नहीं होना चाहिए। मुंबई के पुलिस आयुक्त रह चुके सिंह ने एक सवाल के जवाव में कहा, ‘‘देखिये मेरा ऐसा मानना है कि दाउद इब्राहिम हो या कोई भी अपराधी हो, उसका महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा था, 'संजय दत्त का भी महिमामंडन नहीं होना चाहिए। अपराधियों का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। समाज के सामने सचाई आनी चाहिए। फिल्मों में सही स्थिति दिखाई जानी चाहिए।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Nitin Gadkari after watching Sanju says, media perception can adversely affect someone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे