सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रसगुल्ला चाट, लोगों ने निकाली भड़ास, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 21, 2021 19:41 IST2021-10-21T19:09:34+5:302021-10-21T19:41:27+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों रसगुल्ला चाट काफी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इस रेसिपी की जमकर धज्जियां भी उड़ा रहे हैं ।

A video of rasgulla with chaat has gone viral on social media and left the netizens disgusted | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रसगुल्ला चाट, लोगों ने निकाली भड़ास, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स ने शेयर की रसगुल्ला चाट की रेसिपी लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाककहा- इससे गंदा प्रयोग और रेसिपी हमने नहीं देखी

मुंबई : रसगुल्ला भारत में लोगों की सबसे पसंदीदा मिठाईयों में से एक है । यह भारत में लगभग हर जगह आसानी से मिल जाती है । भारत में तरह-तरह के खानों पर कई प्रयोग किए जाते हैं और बहुत बार लोगों को यह प्रयोग पसंद भी आता है लेकिन कभी ये एक्सपेरिमेंट इतना खराब हो जाता है कि लोग भड़क भी जाते हैं । अब रसगुल्ले से जुड़ा एक ऐसा ही प्रयोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । 

दरअसल किसी ने इस बार रसगुल्ले के साथ कुछ अजीब हरकत कर दी । इस बार एक शख्स रसगुल्ला से चाट बनाकर दिखा रहा है । बस इसे देखकर ही बहुत से लोगों का मन खट्टा हो गया है । इस बाद लोगों ने सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर हंगामा किया । लोगों का कहना है कि ये अब तक का सबसे गंदा प्रयोग है । 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस एक मिनट के क्लिप में देखा जा सकता है कि पहले एक शख्स रसगुल्ले से उसका रस निकाल रहा है, और फिर उसे एक प्लेट में रखता है. इसके बाद दोनों को बीच से काटकर चाट मसाला, लाल चटनी, दही, बादाम, काजू और किशमिश से गार्निश करता है । यह वीडियो ट्विटर यूजर @KaptanHindostan ने 19 अक्टूबर को शेयर किया था । उन्होंने कैप्शन में लिखा- हम अपराधी हैं. रसगुल्ला चाट!!!

इस ट्वीट को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी राय भी रखी है । एक यूजर ने कहा कि पता नहीं ऐसे लोग कहां से आते हैं, जो लोगों की पसंदीदा चीज का स्वाद बिगाड़ कर रख देते हैं । इस तरह की फालतू फ्लेवर वाली रेसिपी को ट्विटर पर लोगों ने पहले भी कुछ खास पसंद नहीं किया था । 
 

Web Title: A video of rasgulla with chaat has gone viral on social media and left the netizens disgusted

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे