सूरत में बिक रही 'बचपन का प्यार' मिठाई, कीमत बस 580 रुपए किलो, जानिए कैसे बनाया गया है इसे

By वैशाली कुमारी | Published: August 20, 2021 04:13 PM2021-08-20T16:13:04+5:302021-08-20T16:13:04+5:30

सूरत में एक दुकान के मालिक ने लोगों को उनका बचपन याद दिलाने के लिए एक स्पेशल तरीके की मिठाई बनाई है जिसे खाकर लोग अपने बचपन में खो जाते हैं।

A shop owner in Surat has made a special type of sweets and give the name bachpan ka pyar | सूरत में बिक रही 'बचपन का प्यार' मिठाई, कीमत बस 580 रुपए किलो, जानिए कैसे बनाया गया है इसे

सूरत में एक दुकान के मालिक ने लोगों को उनका बचपन याद दिलाने के लिए एक स्पेशल तरीके की मिठाई बनाई है।

Highlights दुकान के मालिक ने लोगों को उनका बचपन याद दिलाने के लिए एक स्पेशल तरीके की मिठाई बनाईमिठाई का नाम बचपन का प्यार छत्तीसगढ़ के सहदेव से प्रेरित है

क्या आपको भी चाहिए अपना 'बचपन का प्यार'? तो आपके लिए एक खुशखबरी है। गुजरात के सूरत में एक दुकान पर मिल रहा है बचपन का प्यार वो भी 580 रुपए किलो।

जान कर ताज्जुब हुआ ना, जी हां सूरत की एक मिठाई की दुकान में 'बचपन का प्यार' मिल रहा है। दरअसल इस दुकान के मालिक ने लोगों को उनका बचपन याद दिलाने के लिए एक स्पेशल तरीके की मिठाई बनाई है। इसे 'बचपन का प्यार' नाम दिया गया है।

कैसे पड़ा मिठाई का नाम?

मिठाई का नाम 'बचपन का प्यार' छत्तीसगढ़ के सहदेव से प्रेरित है जिसका गाया गाना बसपन का प्यार आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है। इस गाने का खुमार लोगों पर इस कदर हावी है कि आम आदमी से लेकर खास तक इस गाने को गुनगुना रहे हैं। 

दुकान का नाम 24 कैरेट है जिसकी मालकिन राधा मिठाई वाला हैं। राधा कहती हैं कि रक्षाबंधन नजदीक है और अपने बचपन को जीने का इससे अच्छा कोई त्योहार नहीं होता। यही वो दिन है जब सभी एक साथ होते हैं और अपने बचपन की बातें होती हैं। उन्होंने कहा कि केवल मिठाई का नाम ही अलग नहीं है बल्कि इसके स्वाद को भी काफी यूनिक बनाया गया है।

बबलगम फ्लेवर का किया गया है इस्तेमाल

इस खास मिठाई में बबलगम फ्लेवर का इस्तेमाल किया गया है जोकि एक समय बच्चों का पसंदीदा होता था। दुकान मालिक ने उसी फ्लेवर को वापस से लाने कि कोशिश की है। यह खास मिठाई 580 रुपए में दुकान पर बिक रही है।

बसपन का प्यार इतना पॉपुलर क्यों है?

हाल ही छत्तीसगढ़ के एक स्टूडेंट सहदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था जिसमें वो बचपन का प्यार गाना गाते दिख रहे हैं। गाने के सामने आने के बाद सहदेव और ये गाना छा गए। गाना इतना पॉपुलर हुआ कि बॉलीवुड की हस्तियों ने भी इसके ऊपर रील्स बनाए। जिसके बाद सहदेव को कई रिएलिटी शो में बुलाया गया और इंडियन आइडियल के शो पर भी सहदेव का जादू छाया। रैपर बादशाह तो एक कदम आगे निकले और उन्होंने सहदेव को लेकर बचपन का प्यार टाइटल का एक म्यूजिक वीडियो निकाल दिया।

Web Title: A shop owner in Surat has made a special type of sweets and give the name bachpan ka pyar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे