पुर्तगाली प्रोफेसर ने शेयर किया मुंबई लोकल ट्रेन का वीडियो, 11 मिलियन लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने किया शेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2019 19:26 IST2019-08-28T19:26:14+5:302019-08-28T19:26:14+5:30

फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक पुर्तगाल के रहने वाले इकोनॉमिस्ट ऑस्कर सिल्वा ने कैप्शन में लिखा कि भारत के मुंबई में मेट्रो। मुंबई की इन लोकल ट्रेनों को वहां की लाइफलाइन कहा जाता है।

a man share mumbai local train videos Life of Common Man | पुर्तगाली प्रोफेसर ने शेयर किया मुंबई लोकल ट्रेन का वीडियो, 11 मिलियन लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने किया शेयर

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

ऑस्कर सिल्वा नाम के फेसबुक अकाउंट से मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में लोकल ट्रेन की भीड़ और धक्का-मुक्की को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के इंतेजार में खड़े लोग ट्रेन के आने और चले जाने के बाद भी खड़े हैं। भीड़ की वजह से कुछ लोग तो ट्रेन के पास तक भी नहीं पहुंच पाए तो कुछ लोगों ने जगह न मिलने की उम्मीद देख अगली ट्रेन के इंतेजार में अपनी जगह पर ही खड़े रहे।

फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक पुर्तगाल के रहने वाले इकोनॉमिस्ट ऑस्कर सिल्वा ने कैप्शन में लिखा कि भारत के मुंबई में मेट्रो। उनके इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोग देख चुके हैं और 172,127 लोग शेयर कर चुके हैं।  ऑस्कर ने यह वीडियो लगभग सालभर पहले शेयर किया था।


मुंबई की इन लोकल ट्रेनों को वहां की लाइफलाइन कहा जाता है। कुछ घंटों के लिए इसकी सेवा बाधित हो जाने मात्र से अफरा तफरी मच जाती है। मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेन ही लोगों की ऐसी सवारी है जो उन्हें कम पैसे में मुंबई के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाती है।

लोकल ट्रेन में होने वाली इस भीड़ चलते ही कई बार भयानक दुर्घटना की खबरें भी आती रहती हैं। जब कोई भीड़ के धक्के में चलती ट्रेन से नीचे गिर जाता है तो कभी कोई चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में फिसल कर ट्रेन के नीचे पहुंच जाता है। कई बार लोग खतरे का अंदाजा होते हुए भी देरी से बचने और जगह मिलने की उम्मीद में खतरे उठाते हैं।

Web Title: a man share mumbai local train videos Life of Common Man

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई